Ajab-Gajab : दुल्हे के सामने पिता ने रख दी ऐसी शर्त..., दूल्हे ने मना किया तो दूल्हन ने लौटा दी बारात, कहा-... जाने पूरा मामला...
Ajab-Gajab: The father put such a condition in front of the groom..., when the groom refused, the bride returned the procession, said-... know the whole matter... Ajab-Gajab : दुल्हे के सामने पिता ने रख दी ऐसी शर्त..., दूल्हे ने मना किया तो दूल्हन ने लौटा दी बारात, कहा-... जाने पूरा मामला...




Ajab-Gajab :
नया भारत डेस्क : उत्तर प्रदेश से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां बारात लौटने का कारण ना दहेज था, ना पैसे, ना व्यवस्था. इसकी वजह थी कभी संबंध नहीं बनाने की शर्त. दरअसल, झांसी में शादी के बाद दुल्हन की विदाई की तैयारी चल रही थी, तभी दुल्हन के मुंह बोले पिता ने 3 शर्तें रख दी. इनमें से एक शर्त ये थी कि दूल्हा-दुल्हन कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाएंगे. (Ajab-Gajab)
दूल्हे ने अपने ससुर की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया. इस पर दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से मना कर दिया. ये पूरा मामला बरुआसागर थाना क्षेत्र के सिनौरा गांव का है. यहां के रहने वाले मानवेंद्र सेन की शादी कुछ समय पहले गुरसराय की एक युवती से तय हुई थी. शादी 6 जून को बरुआसागर के एक मैरिज हॉल में हुई. 7 जून की सुबह जब विदाई का समय आया तो अचानक दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. (Ajab-Gajab)
वधु पक्ष की शर्त
इसका कारण दुल्हन के पिता की तीन शर्त थी. पिता ने शर्त रखी कि दूल्हा और दुल्हन के बीच कभी शारीरिक संबंध नहीं बनेंगे. दूसरी शर्त थी- दुल्हन अपनी छोटी बहन को अपने साथ ससुराल लेकर जाएगी. तीसरी शर्त थी दुल्हन का मुंह बोला पिता कभी भी उसके ससुराल जा सकेगा और कोई उससे सवाल नहीं पूछेगा. इसके बाद दूल्हें ने शर्त मानने से मना कर दिया. जिसके बाद लड़की ने बारात लौटा दी. (Ajab-Gajab)
लड़की ने ब्लॉक कर दिया था नंबर
जानकारी के मुताबिक डेढ़ साल पहले दोनों की शादी तय हुई थी. इस बीच लड़का और लड़की में फोन पर बात होने लगी. कुछ दिनों बाद लड़की ने लड़के का नंबर ब्लॉक कर दिया. ये बात लड़के ने अपने घरवालों को बताई. इस पर घरवालों ने कहा कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा. जिसके बाद लड़का चुप हो गया. 6 जून को जब बारात पहुंची तब लड़की पक्ष से केवल दुल्हन की छोटी बहन, मुंह बोला पिता और कुछ रिश्तेदार आए थे. (Ajab-Gajab)
दुल्हन तीन बहने हैं, बड़ी बहन की शादी पहले ही हो चुकी है। लेकिन दुल्हन की मां, छोटा भाई और बड़ी बहन शादी में नहीं आई थी. मुंह बोले पिता ने कन्यादान भी किया. लड़के ने बताया कि 5 साल से लड़की के घरवाले उसके मुंह बोले पिता के घर पर किराए से रह रहे थे. (Ajab-Gajab)
थाना पहुंचा दूल्हा पक्ष
इस मामले में पुलिस का कहना है कि दूल्हा पक्ष की ओर से लिखित शिकायत मिली है. मुंह बोले पिता की शर्त नहीं मानने पर दुल्हन अपने परिजन के साथ घर चली गई है. लड़की पक्ष को थाने पर बुलाया गया है. लड़का और लड़की दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बातचीत की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. (Ajab-Gajab)