AIYF // AISF की टीम ने जिला अस्पताल सुकमा पहुंच कर लगवाया कोरोना का वैक्सीन

AIYF // AISF की टीम ने जिला अस्पताल सुकमा पहुंच कर लगवाया कोरोना का वैक्सीन

आज AIYF // AISF की टीम ने कोरोना महामारी के दौरान जिला अस्पताल सुकमा पहुंच कर कोरोना का वैक्सीन लगवाया और हम सभी नौजवान व युवाओं से अपील भी करते हैं कि आप भी आगे आए और वैक्सीन लगवाए।।

क्यों कि पुरे देश में ऐसे महामारी के दौरान हमें स्वयं व अपने परिवार,दोस्तों और आस पास के जितने भी आम जन है उन्हें भी अपील कर वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें।।

 

जिससे आप और आपका परिवार स्वस्थ रहें।कोरोना जैसी महामारी को हम सब मिलकर जड़ से खत्म करें।।

 

##सोशल डिस्टेंस का पालन करें।।

##मास्क जरूर लगाएं।।

##सेनेटा्इजर का उपयोग जरूर करें।।