Agnipath Scheme: ‘आनंद महिंद्रा का बड़ा ऐलान,’अग्निवीरों’ के लिए महिंद्रा ग्रुप में नौकरी का ऑफर...
Agnipath Scheme: Big announcement of 'Anand Mahindra', job offer in Mahindra Group for 'Agniveers'... Agnipath Scheme: ‘आनंद महिंद्रा का बड़ा ऐलान,’अग्निवीरों’ के लिए महिंद्रा ग्रुप में नौकरी का ऑफर...




Agnipath Scheme :
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ‘अग्निपथ योजना’को लेकर बड़ी घोषणा की है. आनंद महिंद्रा ने सेना में चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरों (Agniveer) की भर्ती का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने ‘अग्निपथ योजना‘ (Agnipath Scheme) को लेकर जारी हिंसा पर दुख जताया है. महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है.
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने ट्वीट में बताया, अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा से दुखी हूं. जब पिछले साल इस योजना पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था, और मैं दोहराता हूं कि अग्निवीर द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा. महिंद्रा समूह ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है. (Agnipath Schem)
अग्निवीरों’ को मिला नौकरी का ऑफर
उन्होंने कहा, कारपोरेट सेक्टर में अग्निवीरों के रोजगार की अपार संभावनाएं. लीडरशिप, टीम वर्क और फिजिकल ट्रेनिंग के साथ अग्निवीर इंडस्ट्री को बाजार के लिए तैयार पेशेवर समाधान प्रदान करते सकते हैं, जिसमें संचालन से लेकर प्रशासन और सप्लाई चेन मैनेजमेंट तक का पूरा स्पेक्ट्रम शामिल है. (Agnipath Schem)
अग्निवीरों को मिलेंगे रोजगार के नए मौके
सरकार ने अग्निवीरों की चिंताओं को दूर करते हुए कई ऐलान किए हैं. देश के अग्निवीरों (Agniveer) को मौजूदा सरकारी स्कीम का भरपूर लाभ दिया जाएगा. वित्त मंत्रालय के अनुसार, मुद्रा लोन स्कीम और स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाएं अग्निवीरों की मदद करेंगी. (Agnipath Schem)
क्या होगा अग्निपथ योजना में
सरकार का तर्क है कि फौज के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना से समाज से आसानी से युवा जुड़ सकेंगे. उन्हें आकर्षक वित्तीय पैकेज मिलेगा, सर्टिफिकेट और डिप्लोम देकर उन्हें उच्च शिक्षा का क्रेडिट दिया जाएगा. इस योजना में अनुशासन, स्किल और फिटनेस पर खास फोकस किया जाएगा. इस भर्ती का मापदंड कुछ ऐसा रखा गया है कि साढ़े 17 साल से 21 साल के युवा को नौकरी दी जाएगी. (Agnipath Schem)