3 लोगों की मौत VIDEO : कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग,10 से ज्यादा दुकानों को लिया चपेट में; मची चीखपुकार,देखे वीडियो...
कोरबा के हृदय स्थल कह जाने वाले टी.पी नगर स्थित कमर्शियल काम्प्लेक्स के साहेब कलेक्शन शोरूम कपड़े की दुकान आज दोपहर करीब 01 बजे अचानक धुआं उठाता दिखाई देने लगा और देखते ही देखते वो धुआं भयंकर आग के रूप में तब्दील हो गया,आग इतनी भयंकर लगी कि दूर से दिखाई दे रही है,




नया भारत डेस्क : कोरबा के हृदय स्थल कह जाने वाले टी.पी नगर स्थित कमर्शियल काम्प्लेक्स के साहेब कलेक्शन शोरूम कपड़े की दुकान आज दोपहर करीब 01 बजे अचानक धुआं उठाता दिखाई देने लगा और देखते ही देखते वो धुआं भयंकर आग के रूप में तब्दील हो गया,आग इतनी भयंकर लगी कि दूर से दिखाई दे रही है, इस वजह से अंदर फंसे कुछ लोग बेहोश हो गए। उन्हें किसी तरह से सीढ़ियों के सहारे बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। वहीं दम घुटने से 3 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में महिला भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस आग ने 10 से ज्यादा दुकानों को चपेट में ले लिया गया है। फिलहाल आग बुझाने प्रयास जारी है।भरी दोपहरी शहर के बीचो बीच आग लगने की घटना से लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।मौके पर 03 से 04 फायर ब्रिगेड की गाडियों सहित दमकल विभाग के लोग भी जुड़े हुए हैं जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है, साथ ही आप को बताते चलें दुकान के अंदर फसे लोगों की बचाने के लिये चीख पुकार सुनाई दे रहीं थीं,बहुत से लोगों से ऊपर से कूद कर अपनी जान बचाई तो वही अंदर फंसे लोगों के सीढ़ियों से उतारा जा रहा है। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई हैं,खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि की भी जानकरी सामने नहीं आई हैं,फ़िलहाल मौके पर दमकल विभाग आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास में जुटा हैं।