कोरबा में लगे मेले में आज हुई घटना को देखने के बाद,आप भी इस झूले में झूलना भूल जायेंगे,आसमान में लटके रहे लोग, देखे वीडियो सहित पूरी जानकरी.....




नयाभारत कोरबा 28मई2022 वो कहते हैं ना जाको रखे साईया मार सके ना कोए,
ऐसे ही एक दिल दहला देने वाली घटना आज शाम कोरबा में घटी,सुखद बात ये रहीं की कोई जनहानि नहीं हुई।
कोरबा के बुधवारी मैदान मे मेला लगा हुआ हैं, जिसमें नये ज़माने के कई तरह के झूले आये हुये हैं। आज शाम मेले मे उस वक्त लोगों की सांसें अटक गई जब रेंजर झूला आसमान की ओर जाकर करीब 30 फ़ीट ऊपर हवा में जाकर लटक गया। लगभग 20 मिनट तक झुके में बैठे लोग अपनी सीट पर उसी हालत में बैठे रहे। जरा सोचिए झूले में उपर फसे लोगों का क्या हाल हुआ होगा,जिनके सर जमीन की ओर तो पैर आसमान की ओर थे। रात लगभग 08:00 से 08:30 बजे के मध्य हुए घटनाक्रम में जब मेला में लोग अपने परिवार, मित्रों के साथ पहुंचकर झूला और अन्य मनोरंजन के उपलब्ध साधनों में मौज मस्ती कर रहे थे, इसी बीच मेला परिसर में अफरा-तफरी और शोर मच गया। कुछ तकनीकी खामियों की वजह से यह घटना हुई और आनन-फानन में सुधार कार्य करते हुए अटके लोगों को नीचे उतारा गया। लगभग आधे घंटे तक लोग हवा में अटके रहे। लेकिन तकनीकी खामी की वजह से हुई इस घटना को लोगों ने मेला प्रबंधन की लापरवाही मानी,अब देखने वाली बात है कि,इतनी बड़ी घटना टलने के बाद,जिला प्रशासन मेला प्रबंधन के प्रति कैसे रुख अपनाता हैं।