Affair News 2023: नई-नवेली दुल्हन को दादा ससुर से हुआ प्यार, फिर सास ने खोली अवैध संबंधों की पोल, जाने पूरा मामला...
Affair News 2023: The newly married bride fell in love with her father-in-law, then the mother-in-law exposed the illegal relationship, know the whole matter... Affair News 2023: नई-नवेली दुल्हन को दादा ससुर से हुआ प्यार, फिर सास ने खोली अवैध संबंधों की पोल, जाने पूरा मामला...




Affair News 2023 :
नया भारत डेस्क : धार के राजगढ़ में मां के अवैध संबंधों को छिपाने के लिए एक बेटे ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. हालांकि साक्ष्य को छिपाने के लिए पत्नी के मायके वालों को झूठी कहानी भी बताई। रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट हुई कि महिला की हत्या हुई है। इसके बाद पुलिस ने पति, उसकी मां सहित प्रेमी दादा ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पूरा मामला राजगढ थाना क्षेत्र के ग्राम महापुरा का हैं, जहां 22 साल की सरस्वती नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थिति में 2 जुलाई की दोपहर मौत हो गई थी. सूचना पर राजगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची. महिला पुलिस अधिकारी ने पंचनामा बनाते हुए मर्ग कायम किया। (Affair News 2023)
इधर महिला के भाई सहित मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें महिला के सिर और गले में चोट के निशान दिखाई दिए. ऐसे में मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने डॉक्टरों की पैनल से महिला का पीएम करवाया. महिला नवविवाहिता होने के चलते प्रकरण की जांच एसडीओपी सरदारपुर द्वारा शुरू की गई. फिर पीएम रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट हुई कि सरस्वती की मौत गला दबाने से हुई है. ऐसे में पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाया। (Affair News 2023)
सास ने फोन पर बताया, बहू घर में गिर गई
एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि महिला के परिजनों में बहन साक्षी भारती, गोपाल और प्रियंका भाबर के बयान लिए गए थे. परिजनों ने बताया कि घटना वाले दिन बहन की सास लीलाबाई ने फोन लगा कर बताया था कि सरस्वती घर में गिर गई है, जिससे उसको चोट आ गई तथा उसकी हालत खराब है. जब परिवार के लोग ग्राम माहपुरा सरस्वती के घर गए तो उसके ससुराल वालों ने हमको बताया कि सरस्वती ने फांसी लगा ली है. हमने ध्यान से सरस्वती के शव को देखा तो उसको सिर में चोट थी तथा गले पर गहरा निशान था. पीएम के दौरान ही परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर कर दी थी। (Affair News 2023)
मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को बयान में बताया कि सरस्वती की सास लीलाबाई और उसके दादा ससुर रुघनाथ के अवैध संबंध थे. सरस्वती ने यह सबकुछ घर पर देख लिया था, जिसकी जानकारी भी मृत महिला ने अपने मायके वालों को फोन पर दी थी. इसके बाद से उसका पति विजय, सास लीलाबाई और दादा ससुर रूघनाथ मृतिका को धमका रहे थे कि यह बात किसी को बताई तो तुझे जान से खत्म कर देंगे. घटना वाले दिन भी आरोपियों ने महिला की गला दबाकर अवैध संबंध छिपाने की बात की थी. इधर हत्या की बात स्पष्ट होने के बाद राजगढ़ पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (Affair News 2023)
दो साल पहले हुई थी शादी
परिजनों के अनुसार सरस्वती की शादी ग्राम महापुरा निवासी विजय से दो साल पहले शादी हुई थी. आरोपी पति के पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी. इसके बाद पति की मां लीलाबाई और दादा ससुर में अवैध संबंध बने थे. शादी के कुछ दिनों बाद ही सरस्वती को अवैध संबंधों की जानकारी लग गई थी.राजगढ़ थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार के अनुसार ग्राम महापुरा में 2 जुलाई को महिला की मौत हो गई थी, पीएम में गला दबाने से मौत होने की जानकारी आने के बाद परिजनों को बयान के लिए बुलाया था. (Affair News 2023)
मृत महिला सरस्वती की सास लीलाबाई के अवैध संबंध दादा ससुर रुघनाथ से थे, जिसे महिला ने देख लिया था. आरोपियों ने महिला को संबंधों की बात किसी को भी नहीं बताने के लिए कहा था, लेकिन घटना वाले दिन गला दबाकर आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (Affair News 2023)