Affair 2023 : 21 साल की बहु को 60 साल के ससुर से हुआ प्यार, फिर पति को छोड़ ससुर के साथ भागी, पति बोला-...
Affair 2023: 21-year-old daughter-in-law fell in love with 60-year-old father-in-law, then left her husband and ran away with her father-in-law, husband said-... Affair 2023 : 21 साल की बहु को 60 साल के ससुर से हुआ प्यार, फिर पति को छोड़ ससुर के साथ भागी, पति बोला-...




Affair 2023 :
नया भारत डेस्क : बहू ससुर का रिश्ता बाप बेटी जैसा होता है लेकिन ये मामला इस रिश्ते को तार तार करने वाला है। एक ससुर का अपने बेटे की बहू पर दिल आ गया। और इसके बाद वो उसे घर से भाग गया। बेटे को जब अपने पिता और पत्नी की करतूत का पता चला तो वह सन्न रह गया। जानकारी के अनुसार घटना हाई सोसायटी की है। यहां एक युवक ने अपने पिता के खिलाफ उसकी पत्नी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस के बताया कि उसके पिता की उम्र करीब 60 साल है। वो अपने माता पिता, पत्नी और छोटी बच्ची के साथ रहता था। बीते दिन उसका पिता उसकी 21 साल की पत्नी को भगाकर ले गया। (Affair 2023)
पिता के बारे में पहले ही पत्नी को बताई ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवक का कहना है कि अपनी पत्नी को पहले ही बता दिया था कि उसके पिता की हरकतें सही नहीं हैं, इसलिए वो उनसे कम बातचीत किया करे। पिता उसकी पत्नी को डरा-धमकाकर भी रखता था। युवक का कहना है कि वे अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए उसकी हर इच्छा पूरी करता था। कभी किसी बात के लिए उसे परेशान नहीं करता था और समस्या भी नहीं होने देता था। (Affair 2023)
लेकिन, कुछ दिन से वो बदली-बदली लग रही थी, इसे लेकर उसने उससे पूछा भी, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। युवक ने बताया कि मुझे भी ऐसी कोई उम्मीद नहीं थी कि वो ऐसा कुछ करेगी। अभी भी युवक का कहना है कि अगर उसकी पत्नी दोबारा आती है तो वो उसे रखने के लिए तैयार है। (Affair 2023)