सिंधिया का बढ़ा पावर: सिंधिया और स्मृति ईरानी को अतिरिक्त प्रभार... स्मृति ईरानी बनीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री... ज्योतिरादित्य को मिला इस्पात मंत्रालय....

Additional Portfolios to Smriti Irani and Jyotiraditya Scindia, Additional Charge नई दिल्ली. स्मृति ईरानी को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया. ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा, इस्पात मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं. स्मृति ईरानी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी से लोकसभा चुनाव हराकर संसद पहुंची थीं. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का प्रभार दे दिया गया है.

सिंधिया का बढ़ा पावर: सिंधिया और स्मृति ईरानी को अतिरिक्त प्रभार... स्मृति ईरानी बनीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री... ज्योतिरादित्य को मिला इस्पात मंत्रालय....
सिंधिया का बढ़ा पावर: सिंधिया और स्मृति ईरानी को अतिरिक्त प्रभार... स्मृति ईरानी बनीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री... ज्योतिरादित्य को मिला इस्पात मंत्रालय....

Additional Portfolios to Smriti Irani and Jyotiraditya Scindia, Additional Charge

 

नई दिल्ली. स्मृति ईरानी को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया. ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा, इस्पात मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं. स्मृति ईरानी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी से लोकसभा चुनाव हराकर संसद पहुंची थीं. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का प्रभार दे दिया गया है.

 

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का प्रभार भी मिल गया है. आज (6 जुलाई) ही मुख्तार अब्बास नकवी ने इस्तीफा दिया है. वे अल्पसंख्यक मामलों का विभाग संभाल रहे थे. नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद इस्तीफा दिया था. नकवी आज अपनी आखिरी कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे. इस बैठक में पीएम मोदी ने मंत्री के तौर पर नकवी के योगदान की तारीफ की थी.

 

इसके साथ ही इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह की भी आज कैबिनेट की आखिरी बैठक थी. इस बैठक में पीएम मोदी ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों को विदाई देते हुए कहा था कि दोनों ने मंत्रियों रहते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इन दोनों ही मंत्रियों का राज्यसभा कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है. मुख्तार राज्यसभा के सदस्य थे. उनका कार्यकाल गुरुवार को खत्म होने जा रहा है. 

 

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक राष्ट्रपति ने कहा है कि महिला और बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय जबकि सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाए. नकवी के जाने के बाद अब केंद्रीय कैबिनेट में कोई मुस्लिम सदस्य नहीं रह गया है. मुख्तार अब्बास नकवी उत्तर प्रदेश से भाजपा के कद्दावर नेता रहे हैं. अटकलों का बाजार गर्म है कि नकवी को उपराष्ट्रपति या किसी स्‍टेट का राज्यपाल बनाया जा सकता है.