राम मंदिर न्यास की भूमि के दस्तवेजो की कूट रचना करने वाले अधिकरियों के खिलाफ हो कार्यवाही,ईओडब्ल्यू में करेंगे दोषी अधिकारियों के संपत्ति जांच की मांग:डॉ सौरभ निर्वाणी

Action should be taken against the officers who forged the documents of Ram Mandir Trust land, will demand investigation of the assets of the guilty officers in EOW: Dr. Saurabh Nirvani

राम मंदिर न्यास की भूमि के दस्तवेजो की कूट रचना करने वाले अधिकरियों के खिलाफ हो कार्यवाही,ईओडब्ल्यू में करेंगे दोषी अधिकारियों के संपत्ति जांच की मांग:डॉ सौरभ निर्वाणी
राम मंदिर न्यास की भूमि के दस्तवेजो की कूट रचना करने वाले अधिकरियों के खिलाफ हो कार्यवाही,ईओडब्ल्यू में करेंगे दोषी अधिकारियों के संपत्ति जांच की मांग:डॉ सौरभ निर्वाणी

 

  • राम मंदिर न्यास की भूमि के दस्तवेजो की कूट रचना करने वाले अधिकरियों के खिलाफ हो कार्यवाही:डॉ सौरभ निर्वाणी
  • ईओडब्ल्यू में करेंगे दोषी अधिकारियों के संपत्ति जांच की मांग:निर्वाणी

नया भारत डेस्क : राम मंदिर ट्रस्ट की 4.50 एकड़ जमीन के अदला बदली मामले में अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ सौरभ निर्वाणी ने कहा संलिप्त अधिकारियों की शिकायत लोकायुक्त से करेंगे,उनके संपत्ति के जांच की मांग की जाएगी,


तत्कालीन कलेक्टर शिव अनंत तायल के प्रकरण के विरुद्ध अपनी टिप्पणी लिखने के बावजूद, अदला बदली के खेल में संलिप्त अधिकरियों ने प्रकरण को नस्ती बद्ध करने के बजाय जिस तत्परता से जमीन की अदला बदली की है वह छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला और अनोखा मामला है,वैष्णव सम्प्रदाय के मंदिर और देवालयों की भूमि को जमीन माफियाओं के हत्थे नही चढ़ने देंगे,भगवान राम के विग्रह के नाम की जमीन का किसी भी प्रकार से विक्रय या अदला बदली छत्तीसगढ़ राजस्व भू अभिलेख अधिनियमो के पूर्णतः विपरीत है और जमीन के अदला बदली में अपनाई गई प्रक्रिया दूषित और कानून के विरुद्ध है,असंवैधानिक है,जिन अधिकारियों ने दस्तवेजो की कूट रचना कर समाज मे वैमनष्य उत्पन्न पैदा कर शासन की छवि खराब करने का लोभवश घृणित काम किया है उन्हें ऐसे जिम्मेदार पदों से मुक्त किया जाए,उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए,


अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ ने जमीन माफियाओं के इस कृत्य की जानकारी छत्तीसगढ़ के मठ, महंतो और अखाड़ों को देते हुए उनसे हस्तक्षेप का आग्रह किया है,महानिर्वाणी अखाड़ा राजिम,निर्मोही अखाड़ा, राजनादगांव,विष्णु स्वामी,रामानंदी सम्प्रदाय सहित नागा साधुओं ने राम मंदिर न्यास के भूमि अन्तरण के लड़ाई में समर्थन देने बेमेतरा पहुचने की बात कही है,अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के डॉ हवेन्द्र वैष्णव ,उमाशंकर वैष्णव,मोहन शर्मा,महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष ललिता वैष्णव,शीला वैष्णव,रज्जु वैष्णव,हिमांशु वैष्णव,सनत वैष्णव, अंकुश वैष्णव,प्रतीक वैष्णव जमात मंदिर थानखम्हारिया के महंत बसन्त बिहारी दास, नवागढ़ राम जानकी मंदिर के महंत सुरेन्द्र दास, मधु दास सहित जिले भर के वैष्णव जनों ने इसकी घोर निंदा करते हुए राम मंदिर न्यास की भूमि वापस दिए जाने तक आंदोलन को समर्थन देने की बात कही है वहीं डॉ सौरभ निर्वाणी ने कहा कि  दूधाधारी मठ के राजेश्री महंत  
कैबिनेट मंत्री के दर्जा प्राप्त गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास को विषय से अवगत करा उनके हस्तक्षेप से  राम मंदिर न्यास की जमीन को मुक्त करा दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से करेंगे,भगवताचार्य दिनेश वैष्णव ने कहा है कि राम मंदिर न्यास की  जमीन अगर मंदिर को प्रशासन तुरंत भूमाफियाओं से वापस नहीं कराएगी तो वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ पूरे प्रदेश भर में आंदोलन करेगी...

डॉ सौरभ निर्वाणी
राष्ट्रीय सचिव
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ(चतुः सम्प्रदाय)