CG- आज 11 ट्रेनें रद्द: यात्रीगण ध्यान दें.... दरेकसा-सालेकसा रेलवे स्टेशन के बीच हादसा.... मालगाड़ी पटरी से उतरी.... यह रूट रहेगा प्रभावित.... आज 11 ट्रेनें रद्द.... यात्रा करने से पहले फटाफट देखें पूरी लिस्ट......

CG- आज 11 ट्रेनें रद्द: यात्रीगण ध्यान दें.... दरेकसा-सालेकसा रेलवे स्टेशन के बीच हादसा.... मालगाड़ी पटरी से उतरी.... यह रूट रहेगा प्रभावित.... आज 11 ट्रेनें रद्द.... यात्रा करने से पहले फटाफट देखें पूरी लिस्ट......

रायपुर 23 अक्टूबर 2021। नागपुर रेल मंडल के दरेकसा-सालेकसा के मध्य दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को हुए मालगाड़ी के ड्रिलमेंट के कारण 11 ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। मालगाड़ी के ड्रिलमेंट के कारण आज दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को इतवारी, गोंदिया डोंगरगढ़, दुर्ग, दल्लीराजहरा केवटी के मध्य ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा।

रद्द रहने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या 08741 दुर्ग- गोंदिया स्पेशल 
गाड़ी संख्या 08742 गोंदिया -दुर्ग स्पेशल 
गाड़ी संख्या 08743 गोंदिया- इतवारी स्पेशल 
गाड़ी संख्या 08744 इतवारी -गोंदिया स्पेशल 
08705 रायपुर-डोंगरगढ़ स्पेशल
08706 डोंगरगढ़- बिलासपुर स्पेशल 
 08709 रायपुर -डोंगरगढ़ स्पेशल 
गाड़ी संख्या 07811 एवं गाड़ी संख्या 07812 तुमसररोड़- तिरोड़ी -तुमसररोड़ स्पेशल 
गाड़ी संख्या 08815/08816 रायपुर- केवटी -रायपुर डेमू स्पेशल 
गाड़ी संख्या 08818/ 08824 दुर्ग -दल्लीराजहरा -केवटी -दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी 
दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।

अन्य परिवर्तन

गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू को दिनांक 23 अक्टूबर को गोंदिया के स्थान पर दुर्ग से रवाना किया जाएगा।

दुर्ग-अजमेर एवं स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली  स्पेशल गाड़ियों में एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है गाड़ी संख्या 08213/08214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से दिनांक 24 अक्टूबर, 2021 को उपलब्ध रहेगी।