CG- टीचर की पिटाई: रास्ता रोककर शिक्षक से मारपीट, हेलमेट तोड़ा, फिर जो हुआ.....
Absconding accused who assaulted teacher arrested, Bilaspur




Absconding accused who assaulted teacher arrested
Bilaspur: शासकीय शिक्षक का रास्ता रोककर मारपीट करने वाले फरार आरोपी मनीराम सोनवानी उर्फ मनीष पिता हरप्रसाद सोनवानी उम्र 38 साल निवासी ग्राम ढनढन को गिरफ्तार किया गया है। अपने साथियों के साथ शिक्षक का रास्ता रोककर मारपीट किया गया तथा हेलमेट को भी तोडफोड किए। बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र का मामला है।
दिनांक 08.08.2023 को ग्राम ढनढन निवासी अशोक अनंत व शिवचरण डाहिरे, तथा मनीराम सोनवानी तीनों मिलकर ग्राम ढनढन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रामकुमार दुबे को गाली गलौच कर रास्ता रोककर, मारपीट किए थे तथा शिक्षक का हेलमेट को भी तोडफोड किए थे, जो आरोपियों के विरूद्व अपराध कायम कर पूर्व में आरोपी अशोक अनंत तथा शिवचरण डाहिरे गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया था।
मामले का आरोपी मनीराम सोनवानी घटना दिनांक से लगातार फरार था। जिसे आज तखतपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।