CG: तेज रफ्तार कार ने बेजुबान को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत, 3 आरोपी गिरफ्तार

A speeding car ran over a mute animal, causing a painful death on the spot, 3 accused arrested

CG: तेज रफ्तार कार ने बेजुबान को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत, 3 आरोपी गिरफ्तार
CG: तेज रफ्तार कार ने बेजुबान को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत, 3 आरोपी गिरफ्तार

CG News

दुर्ग-भिलाई। बेजुबान बछड़ा पर क्रुरतापूर्वक वाहन चलाने वाले 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से बछड़ा की मृत्यु हुई। सुपेला थाना क्षेत्र का मामला है। 

प्रार्थी रवि निषाद निवासी दिलीप निषाद निवासी कृष्णा नगर सुपेला सुबह 07ः00 बजे काम करने जा रहा था, बजरंग चौक कृष्णा नगर के पास पहुंचा था, उसी समय एक स्वीफ्ट डिजायर कार चालक द्वारा क्रुरतापूर्वक गाय के बछड़े के उपर गाड़ी चढ़ा दिया, जिससे गाय का बछड़ा मौके पर खत्म हो गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।      

सुपेला पुलिस द्वारा बेजुबान जानवर गाय के बछड़े के उपर कु्ररतापूर्वक गाड़ी चढ़ाने वाले आरोपी तुलसी राम दक्षिणे, सूरज दक्षिणे एवं प्रदीप साहू को पकड़ा गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए गाय के बछड़े पर क्रुरतापूर्वक वाहन चलाने से गाय का बछड़ा की मृत्यु होना स्वीकार किये। आरोपी 01. तुलसी राम दक्षिणे, 02. सूरज दक्षिणे 03. प्रदीप साहू को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।  

आरोपी - 

01. तुलसी राम दक्षिणे पिता सरजू राम दक्षिणे उम्र 54 साल निवासी कृष्णा नगर सुपेला
02. सूरज दक्षिणे पिता तुलसी राम दक्षिणे उम्र 26 साल निवासी कृष्णा नगर सुपेला
03. प्रदीप साहू पिता स्व. श्री राम साहू उम्र 46 साल निवासी कृष्णा नगर सुपेला