ग्राम कुंवरपुर में भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन,आज होगा फाइनल महामुकाबला।

ग्राम कुंवरपुर में भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन,आज होगा फाइनल महामुकाबला।
ग्राम कुंवरपुर में भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन,आज होगा फाइनल महामुकाबला।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को दिया जाएगा 10,000 इनाम।आज शुक्रवार को होगा फाइनल मुकाबला।

लखनपुर नया भारत सितेश सिरदार:–ग्राम पंचायत कुंवरपुर में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पिछले दो दिनों से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है, वही आज 20 सितंबर दिन शुक्रवार को फाइनल मुकाबला होगा आपको बता दूं कि या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संतोषी मोतीलाल विश्वकर्मा के द्वारा पिछले कई वर्षों से कराया जा रहा है,मोती लाल विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे कुंवरपुर सहित आसपास के जितने कलाकार है जो अपनी प्रतिभा के माध्यम से अपनी कला देखा सकते है और अपनी कला को नया आयाम देकर क्षेत्र का नाम रोशन करें, और उन्होंने कहा कि आज 20 सितंबर के कार्यक्रम में जो भी कलाकार हो व भाग ले सकते हैं जैसे डंडा, सैला, सुआ, कर्मा छत्तीसगढ़ी डांस, हिंदी डांस, ब्रेक डांस,नाटक, जैसा भी जो भी कलाकार हैं वह अपना प्रतिभा दिखा सकते हैं, वहीं कुंवरपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक रहते है,आज 20 सितंबर दिन शुक्रवार के कार्यक्रम में संतोषी मोती लाल विश्वकर्मा के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 10000 नगद इनाम दिया जाएगा वह दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को ₹5000 वह तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को₹2000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।