तोंगपाल थाना क्षेत्र ग्राम गुपनपाल के 50 वर्षीय बुजुर्ग को ईसाई धर्म मानते हो के नाम पर असामाजिक्त तत्व के लोगो द्वारा घर में घुसकर अधमरा होने तक मारा पीटा गया, साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को भी मारा पीटा गया कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई तत्काल पोलिस करें कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी / आप नेता




तोंगपाल थाना क्षेत्र ग्राम गुपनपाल के 50 वर्षीय बुजुर्ग को ईसाई धर्म मानते हो के नाम पर असामाजिक्त तत्व के लोगो द्वारा घर में घुसकर अधमरा होने तक मारा पीटा गया, साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को भी मारा पीटा गया कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई तत्काल पोलिस करें कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी / आप नेता
सुकमा जिले के थाना तोंगपाल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिउरगांव और ग्राम गुपनपाल में ईसाई मानने वाले लोगो को घर में घुस कर अलग अलग असमाजिक तत्व लोगो के द्वारा प्राण घाती हमला कर मार पिट किया गया जो कि गैर कानूनी व गैर संवेधानिक कृत्य है तत्काल पोलीस करें कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी / आप नेता
सुकमा : मामले में आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष एवं जगदलपुर विधानसभा के विधायक प्रत्यासी ने बयान जारी कर कहा है कि बस्तर संभाग के कई इलाका में धर्म जात के नाम पर हो रहा खुलेआम गुंडा गर्दी, ईसाई मानने वाले लोगो के घरों में घुसकर मारा पीटा जा रहा है, ऐसे करने वालों को कानून पोलिस का कोई डर भय नहीं, ऐसे स्थिति में कैसे होगा संविधान में मिले अधिकारो का पालन बेहद चिंता का विषय।
भवानी ने कहा कि आज 11 फ़रवरी को दो अलग अलग घटना घटी थाना तोंगपाल क्षेत्र अंतर्गत पहला घटना ग्राम चिउर गांव में और दूसरा घटना ग्राम गुमपाल के स्कुल पारा में,हाला कि थाना प्रभारी को सुचना मिलने के बाद तत्काल पीड़ितों के हिफाजत हेतु कार्य किये,किन्तु इसी घटना क्रम में ग्राम गुमपाल के स्कुल पारा में ईसाई धर्म मानने के कारण श्री मांगो के परिवार को बहुत मारा पीटा गया मांगू के साथ आयतु, और आपु इनको भी बेदम मारा गया जिसमे मांगू 50 वर्षीय बुजुर्ग है उसे सर में गंभीर चोंट आई और वह बुजुर्ग का सर फट गया उसी समय से वह बेहोश है पोलिस द्वारा तोंगपाल अस्पताल लाया गया इलाज हेतु पर यहां से भी सुकमा जिला अस्पताल रिफर कर दिया यह प्रक्रिया तक अभी तक मारखाने वाले मरीज होश में नहीं आया है, इतने बड़े गैर कानूनी कदम यह असामाजिक तत्व के लोग उठा रहें है कि जात धर्म के नाम पर लोगो को जान से मारने तक का हिम्मत कर रहें है, जबकि ऐसे लोगो को कानून नियम संविधान का शायद कोई भय डर नहीं ऐसे में कैसे ईसाई धर्म मानने वाले लोगो को न्याय और उनका मौलिक अधिकार मिल पायेगा।
मामले में भवानी ने कहा है कि यह दोनों गांव में धर्म जात के नाम पर मार पिट कर जो लोगो ने गैर कानूनी कार्य किया है तत्काल पोलिस नियमानुसार करें कार्यवाही कानून व्यवस्था बना रहें लोगो को उनका हक अधिकार मिले नहीं तो मजबूरन पीड़ितों के साथ करूँगा न्याइक आंदोलन जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन स्वयं रहेगा।