ड्राइवर की लापरवाही के चलते पुरुष महिला बच्चे हुए घायल। डियटुी से लौट रहे उप पुलिस अधीक्षक पी.आर. कुजुर भी मौके पर पहुचे थाना लोहारा एंव डीएसपी के टीम के द्वारा तत्काल 108 व 112 एंव स्वयं के वाहन मे घायलो को बैठाकर तुरंत उपचार हेतु सीएचसी स0 लोहारा पहुचाया गया ।




कवर्धा,आज दिनांक 29/09/2021 को करीबन 07/30 बजे के आसपास जिला बालाघाट मध्यप्रदेश के थाना बहेला क्षेत्र महिला पुरुष माजदा वाहन में बैठकर कवर्धा सामाजिक कार्यक्रम मे सम्मिलित होने हेतु आ रहे थे जो ग्राम घानीखुटा घाट टेलीटोला के पास ड्रायवर द्वारा तेजी व लापरवाही पुर्वक वाहन को चलाकर वाहन को पलटा कर दुर्घटनाग्रत कर दिया जिससे वाहन मे सवार महिला पुरूष एंव बच्चो को चोटे आई थी घटना की सुचना किसी राहगीर से मिलने पर तत्काल सुदुर वंनाचल ग्राम होते हुए भी थाने से पेट्रोलिंग टीम व डायल 112 वाहन को रवाना किया गया इसी दौरान मौके पर रेगांखार तरफ से डियटुी से लौट रहे उप पुलिस अधीक्षक पी. आर. कुजुर भी मौके पर पहुचे थाना लोहारा एंव डीएसपी के टीम के द्वारा तत्काल 108 व 112 एंव स्वयं के वाहन मे घायलो को बैठाकर तुरंत उपचार हेतु सीएचसी स0 लोहारा पहुचाया गया जंहा बीएम ओ डां खरसन एंव उनकी टीम द्वारा घायलो का उपचार किया जा रहा है ।
वाहन चालक के विरूध्द पृथक से वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।