विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत: 40 दिन तक गांव गांव जाकर लोगो को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएंगे।




कवर्धा/विकासखंड पंडरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हो गई है।यात्रा की द्वितीय दिवस ब्लॉक के ग्राम मंझोली रवन एवम चतरी में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाए गिनाते हुए उनका फायदा अंतिम व्यक्ति तक दिलाने का संदेश दिया गया।यहाँ से दो रथों का रवाना कर गांव गांव जाएंगे और लोगो को उन योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की चलचित्र पर पूजा अर्चना कर शुरुआत की गई।कार्यक्रम में लोगो को शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विनोद तिवारी राजीव श्रीवास्तव एवम चैतन्य साहू द्वारा किया गया।कार्यक्रम में ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।कार्यक्रम में जनपद स्तर के सभी विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।ब्लॉक के ग्राम पंचायत पलानसरी एवम मोहगांव में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत गांव की स्कूल प्रांगड़ से की गई।
यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओ एवम इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुचाने योजनाओ को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुचाने है।यात्रा के तहत 26 जनवरी तक जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कैम्प आयोजित होंगे।
कैम्प में ग्रामीण क्षेत्र की ये योजनाए शामिल-आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना,दीनदयाल अंत्योदय योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना,स्वचक्ष भारत मिशन ग्रामीण,प्रधानमंत्री सम्मान योजना,किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना,हर घर जल जल जीवन मिशन,स्वामित्व योजना,जन धन योजना,अटल पेंशन योजना,पी एम ज्योति बीमा योजना शामिल है।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरुण कुमार बघेल सरपंच जयमती भूकलुराम भीषम चंद्रवंशी पवन तिवारी जोहन राम लवलेश चंद्रवंशी वीरेंद्र त्रिपाठी अशोक देवांगन नितिन तिवारी सिद्धराम पटेल एवम सभी विभाग के कर्मचारी लोग उपस्थित थे।