आपराधिक गतिविधियों पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही बेराजगार युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार पुलिस विभाग मे नौकरी दिलाने के नाम पर 4,52,000 रूपये का किया था ठगी गंभीर धाराओ मे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर




कवर्धा/थाना सहसपुर लोहारा प्रार्थी डाकेश्वर साहु पिता बलराम साहु उम्र 27 साल साकिन रक्से थाना स0लोहारा के द्वारा लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि पुलिस विभाग मे आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम से आरोपी के. कोरलय्या राजु के द्वारा वर्ष 2018 से अभी तक अलग अलग किस्तो मे कुल 4,52,000 (चार लाख बावन हजार ) रूपये नौकरी का झांसा देकर ले चुका है और पुलिस विभाग मे आरक्षक का नौकरी दिलाया और ना ही उसके द्वारा प्रार्थी से लिये रकम को वापस किया है आरोपी द्वारा प्रार्थी को नौकरी लगाने का झांसा देकर रूपये एैठने की रिर्पोट पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 169/22 धारा- 420 भादवि0 कायम कर मामले कि गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपी के कोरलय्या राजू पिता अरैया उम्र 40 वर्ष निवासी छावनी दुर्ग के गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर आरोपी के मिलने के सम्भावित स्थान मे दबिश दी गई जो आरोपी को उसके सकुनत से गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही कर न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी लोहारा के नेतृत्व मे सउनि उग्रसेन जगत , प्र.आर. फलेन्द्र देशमुख ,मनिष सोनी , आर.आशीष राजपुत , पुरषोत्तम ठाकुर ,म.आर. दीपाराय का योगदान रहा।