मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को थाना कुकदुर पुलिस ने धर दबोचा।




कबीरधाम जिले के थाना कुकदुर में दिनांक-29.10.2021 को प्रार्थी बुधारी यादव ग्राम घोघरा खुर्द के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक- 28.10.2021 के रात्रि 1.00 से दिनांक-29.10.2021 के प्रातः 6.30 बजे के बीच कोई अज्ञात आरोपी द्वारा मेरे घर के टी.वी. वाले कमरा में रखे 02 नग मोबाईल, रीयल मी 5 आई, और सैमसंग एंराईड मोबाईल, जिसकी किमती 8000/ रू था, दोनों मोबाईल को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 121/2021 धारा-357,480 भा.द.वि. अज्ञात आरोपी के विरूध कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना में अज्ञात आरोपियों का खोजबीन लगातार किया जा रहा था जिस पर आरोपी के विषय में कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रहा था, इसी दौरान विश्वसनीय मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक-26.08.2022 को ग्राम घोघरा खुर्द से संदेही आरोपी घुरुवा राम मरकाम पिता बिस्तुर मरकाम उम्र 19 वर्ष साकिन घोघरा खुर्द थाना कुकदूर जिला कबीरधाम (छ.ग.) से उक्त गुम मोबाइल के विषय में पुछताछ करने पर पुलिस को गुमराह कर रहा था। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चोरी गये 02 नग मोबाईल, रीयल मी 5 आई, और सैमसंग एंराईड मोबाईल को बरामद कराया गया। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा उक्त मोबाइल को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।