7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई मौज! सैलरी में 8 हजार की होगी बढ़ोतरी, यहाँ देखें पूरी डिटेल...

7th Pay Commission: The fun of central employees! Salary will be increased by 8 thousand, see full details here... 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई मौज! सैलरी में 8 हजार की होगी बढ़ोतरी, यहाँ देखें पूरी डिटेल...

7th Pay Commission:  केंद्रीय कर्मचारियों की हुई मौज! सैलरी में 8 हजार की होगी बढ़ोतरी, यहाँ देखें पूरी डिटेल...
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई मौज! सैलरी में 8 हजार की होगी बढ़ोतरी, यहाँ देखें पूरी डिटेल...

7th Pay Commission :

 

नया भारत डेस्क : आपके परिवार में कोई व्यक्ति केंद्र सरकार का कर्मचारी है, तो उसके लिए काम की खबर है. केंद्रीय कर्मचारियों को हाल ही में 4% महंगाई भत्ते का तोहफा मिला. अब आने वाले दिनों में उनके लिए कई तोहफे इंतजार कर रहे हैं. इनमें से एक है फिटमेंट फैक्टर. सरकार अगले साल तक इसमें भी इजाफा कर सकती है. इसे लेकर हलचल शुरू हो चुकी हैं. सरकारी कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को लेकर अपडेट आया है कि सरकार इसकी समीक्षा करेगा, अगले साल तक बढ़ाने पर फैसला कर सकती है. इससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जबरदस्त इजाफा होगा. (7th Pay Commission)

अगले साल हो सकता है फिटमेंट पर बड़ा ऐलान-

सूत्रों के मुताबिक, साल 2023 में फिटमेंट फैक्टर में इजाफा नहीं होगा. लेकिन, साल 2024 में इसकी समीक्षा करके बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, सरकार की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. व्यय विभाग अभी इस पर मंथन करेगा. साथ ही सिफारिशों को वित्त मंत्रालय के पास भेजा जा सकता है. वहीं, अगले साल नए वेतन आयोग का भी गठन हो सकता है. (7th Pay Commission)

ऐसी स्थिति में उस वक्त ही फिटमेंट फैक्टर पर भी फैसला संभव है. सूत्रों की मानें तो फिटमेंट फैक्टर पर अगले वेतन आयोग तक कोई फैसला होना संभव नहीं है. अगला वेतन आयोग कब आएगा यह कहना भी मुश्किल है. लेकिन, सरकार की कोशिश है कि अगले साल केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में रिविजन हो जाए. (7th Pay Commission)

क्यों है Fitment Factor बढ़ाने की डिमांड?

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फिटमेंट फैक्टर काफी अहम माना जाता है. इसके आधार पर तय होता है कि कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में कितना इजाफा होगा. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में भत्तों के अलावा बेसिक सैलरी में फिटमेंट फैक्टर से ही इजाफा होता है. पिछली बार फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में ढाई गुना से ज्यादा बढ़त हुई थी. लेकिन, कर्मचारियों की डिमांड थी कि फिटमेंट फैक्टर को और बढ़ाया जाए. इससे उनकी बेसिक सैलरी में अच्छा इजाफा हो सकता है. सरकार का फिलहाल इस पर कोई मूड नहीं है. (7th Pay Commission)

क्या है Fitment Factor?

7th Pay Commission की सिफारिशों के मुताबिक, फिलहाल फिटमेंट फैक्टर 2.57 है. केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को 7वें वेतन आयोग के फिटमेंट फैक्टर 2.57 से गुणा करके निकाला जाता है. 7वां वेतन आयोग लागू होने के बाद से छठे वेतन आयोग के Pay Band में ग्रेड-पे जोड़कर मूल वेतन बनाया गया. इसमें करंट एंट्री लेवल की सैलरी को फिटमेंट फैक्टर 2.57 से गुणा करके निकाला गया, उससे कर्मचारियों की पे-बैंड के हिसाब से सैलरी तैयार हुई. (7th Pay Commission)

उदाहरण के तौर-

6th CPC Pay Band: PB 1
ग्रेड-पे: 1800 रुपए
Current Entry Pay: 7000 रुपए
7वें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर लगने पर Entry Pay: 7000 x 2.57 = 18,000 रुपए.

फिटमेंट फैक्टर 3 गुना होने पर क्या होगा?

6th CPC Pay Band: PB 1
ग्रेड-पे: 1800 रुपए
Current Entry Pay: 7000 रुपए
7वें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर लगने पर Entry Pay: 7000 x 3 = 21,000 रुपए.

सैलरी में कितना आएगा उछाल?

केंद्रीय कर्मचारियों को मौजूदा व्यवस्था में 2.57 फिटमेंट फैक्टर मिल रहा है. इसके आधार पर न्यूनतम सैलरी 18000 रुपए है. अगर इसे बढ़ाकर 3 किया जाता है तो बेसिक सैलरी 21000 रुपए होगी. वहीं, अगर इसे बढ़ाकर 3.68 किया जा सकता है तो सैलरी में 25,760 रुपए हो जाएगी. कर्मचारियों की डिमांड है कि उनका फिटमेंट फैक्टर 3.68 किया जाए. न्यूनतम सैलरी को 26000 रुपए रखा जाए. (7th Pay Commission)