कर्मचारियों के लिए Good News, महंगाई भत्ते में 9 फीसद की वृद्धि, आदेश जारी, 5 महीने के एरियर्स का भी होगा भुगतान…
महंगाई भत्ते की वृद्धि 1 जुलाई 2022 से लागू की जाएगी। वही नवीन आदेश के तहत कर्मचारियों को 5 महीने के एरियर्स का भुगतान किया जाएगा।




6th pay commission good news
for employees 9 percent hike in da ministry order issued arrears for 5 months will also be paid
नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारियों (Employees) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल एक बार फिर से उनके महंगाई भत्ते (6th pay commission DA hike) में वृद्धि की गई है। छठे वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। 1 नवंबर को जारी हुए आदेश के तहत महंगाई भत्ते में 9% की भारी वृद्धि की गई है।(6th pay commission good news
for employees 9 percent hike in da ministry order)
यह महंगाई भत्ते की वृद्धि 1 जुलाई 2022 से लागू की जाएगी। वही नवीन आदेश के तहत रेलवे कर्मचारियों को 5 महीने के एरियर्स का भुगतान किया जाएगा। छठे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाना है।(6th pay commission good news
for employees 9 percent hike in da ministry order)
इस मंत्रालय के दिनांक 11.05.2022 के समसंख्यक पत्र (पीसी-VI/407, आरबीई सं.56/2022) का संदर्भ लें, जिसमें मंहगाई भत्ते की दरों को संशोधित किया गया है। 01.07.2021 और 01-01.2022 के संबंध में रेलवे कर्मचारियों के संबंध में, जो छठे केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार पूर्व-संशोधित वेतनमान / ग्रेड वेतन में अपना वेतन प्राप्त करना जारी रखते हैं। उपरोक्त श्रेणी के रेल कर्मचारियों के लिए देय महंगाई भत्ते की दर को 01.07.2022 से मौजूदा 203% से बढ़ाकर 212% कर दिया जाएगा।
इस मंत्रालय के दिनांक 09.09.2008 के समसंख्यक पत्र (क्रमांक पीसी-VI/3, आरबीई सं.106/2008) के पैरा 3, 4 और 5 में इन आदेशों के तहत निहित प्रावधान महंगाई भत्ते को विनियमित करते समय लागू रहेंगे। इसे रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय की सहमति से जारी किया जा रहा है।(6th pay commission good news
for employees 9 percent hike in da ministry order)