पत्थलगांव विधानसभा में कांग्रेस का आधार स्तंभ सत्यनारायण शर्मा (सत्तु महाराज) पंचतत्व में शामिल..




पत्थलगांव.जशपुर
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पत्थलगांव विधानसभा के आधार स्तंभ सत्यनारायण शर्मा (सत्तु महाराज) का मंगलवार को रायगढ़ के निजी चिकित्सालय में निधन हो जाने के बाद बुधवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री दर्जा प्राप्त पत्थलगांव के विधायक रामपुकार सिंह कल ही विधानसभा का महत्वपूर्ण सत्र को छोडकर पत्थलगांव पहुंच गए थे.
बीते चार दशक से कांग्रेस
की सक्रिय राजनीति में रह कर स्व.सत्यनारायण शर्मा ने गांव गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं की लम्बी फौज खड़ी कर दी थी. सबसे बड़ी बात यह थी कि सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस को पद के लालच में रहने वाले लोग नहीं बल्कि निष्ठावान और समर्पित भावना से साथ रहने वाले कार्यकर्ता साथ रहते थे.
बुधवार को स्थानीय मुक्तिधाम मे उनके जेष्ठ पुत्र माधव शर्मा ने विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया . उनकी पार्थिव देह को जब मुखाग्नि दी तो वंहा उपस्थित जनसैलाब अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे.
इससे पहले स्व.शर्मा के निवास पर सुबह से ही लोगों की भीड़ पहुंचने लगी थी. हजारों लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी.
स्व.सत्यनारायण शर्मा के निवास पहुंच कर विधायक रामपुकार सिंह, श्रीमती आरती सिंह, जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह, प्रमुख सराफा व्यवसायी श्रवण रामगोपाल अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल मनीष फुड, वरिष्ठ पत्रकार राजेश अग्रवाल नवभारत, गुरुव्दारा गुरु सिंह सभा के ज्ञानी जी, कोतबा नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, रायगढ़ अम्बिकापुर हेल्थ ऐसोसिएशन की डायरेक्टर सिस्टर ऐलिजाबेथ, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल और परिवार के लोगों के अलावा रायगढ़, जशपुर और सरगुजा जिला समेत कांग्रेस और भाजपा के अनेक दिग्गज नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रध्दा सुमन के साथ श्रध्दांजली अर्पित की गई.