शराब पीने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत: जन्मदिन में देसी शराब की पार्टी.... छह की मौत.... दो दर्जन की हालत गंभीर....




...
डेस्क। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शराब पीने से अलग-अलग गांव के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोगों की हालत खराब बताई जा रही हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शराब सरकारी लाइसेंस वाली दुकान से मिली थी। गांव के एक जन्मदिन की पार्टी में यह शराब पी गई थी। यूपी पुलिस ने इस मामले में कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस अभी छापेमारी कर रही है। मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का है जहां सोमवार को गांव के ही रामधनी के यहां पारिवारिक कार्यक्रम था जिसमें कई लोग शामिल हुए थे।
यहां पर कुछ लोगों ने शराब पी, जिसे सरकारी ठेके से खरीदा गया था। जिसके बाद लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। घटना की खबर लगते ही मंडलायुक्त लखनऊ, आईजी रेंज लखनऊ, समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं शराब का ठेकेदार धीरेन्द्र सिंह परिवार के साथ फरार हो गया। पहाड़पुर गांव के रहने वाले रामधनी के यहां बीते सोमवार को पारिवारिक कार्यक्रम था। जिसमें रिश्तेदार सहित अन्य लोग शामिल होने आए थे। इनमें से कुछ लोगों ने गांव के पास ही स्थित सरकारी शराब के ठेके से शराब ली और उसका सेवन किया।
लोगों की तबीयत बिगड़ना शुरू हुई और शाम होते होते तीन मौतें हो गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे और उस ठेके से शराब लेने वाले व कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को चिन्हित किया और एहतियातन उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मंडलायुक्त रंजन कुमार व आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह मौके पर पहुंची लोगों से पूछताछ की और जांच पड़ताल किया। पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।