पीसी मिश्रा कोल इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी SECL के CMD होंगे..... देखें आदेश......




पीसी मिश्रा कोल इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी SECL के CMD होंगे। एपी पंडा का ट्रांसफर ECL किया गया है। SECL के नए CMD पी सी मिश्रा होंगे। केंद्र सरकार ने उक्ताशय के आदेश जारी किये हैं। पंडा को ECL स्थानांतरित किया गया है। प्रेम सागर मिश्रा इंडियन स्कुल ऑफ़ माईनिंग से बी टेक के साथ बिज़नेस लॉ में मास्टर डिग्री धारक हैं। वे आईईटी धनबाद से पीएचडी भी कर रहे हैं। प्रेम सागर मिश्रा ने 1987 में SECL ज्वाईन किया और विभिन्न प्रबंधकीय पदों पर क़रीब सोलह साल रहे। वे CCL में पाँच वर्ष रहे। उन्होंने उड़ीसा में निदेशक उत्पादन और योजना का दायित्व भी ओड़िसा मिनरोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी में सम्हाला।