डीडी नगर में गोल चौंक के जीर्णोद्धार हेतु विधायक विकास उपाध्याय ने आज भूमि पूजन किया.... बोले, 40.00 लाख रूपये के जीर्णोद्धार कार्य से यह चौंक पूरे क्षेत्र में नई भव्यता देगा.....

डीडी नगर में गोल चौंक के जीर्णोद्धार हेतु विधायक विकास उपाध्याय ने आज भूमि पूजन किया.... बोले, 40.00 लाख रूपये के जीर्णोद्धार कार्य से यह चौंक पूरे क्षेत्र में नई भव्यता देगा.....

 

रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय अपने क्षेत्र के डीडी नगर स्थित प्रमुख स्थान गोल चौंक पर लंबे समय से आम जनता द्वारा की जा रही मांग के अनुरूप गोल चौंक के जीर्णोद्धार कार्य को पूरा करते हुए आज इसकी भूमि पूजन कर फिर से नई सौगात दी है। आज साल के पहले दिन इस महत्वपूर्ण मांग की भूमि पूजन के अवसर पर डीडी नगर क्षेत्र के लोगों की उत्सुकता देखते ही बन रही थी, जहाँ विधायक विकास उपाध्याय की उपस्थिति में सैंकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए थे।

विधायक विकास उपाध्याय अपने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को लगातार नई-नई सौगातें दे रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों के जनता की मांग के अनुरूप चौंक-चौराहों को नये सिरे से व्यवस्थित कर उसे संवारने का काम किया जा रहा है। पश्चिम विधानसभा के अन्तर्गत डीडी नगर क्षेत्र काफी प्रचलित माना जाता है, जहाँ हर वर्ग के लोग घने आबादी में रहते हैं और विधायक विकास उपाध्याय लगातार इस क्षेत्र में जनता की जरूरतों को पूरा करने लगे रहते हैं। पिछले तीन वर्षों में यह क्षेत्र विधायक विकास उपाध्याय के प्रयास से एक नये स्वरूप में दिखाई देता है। आज नालियों से लेकर साफ-सफाई एवं बिजली की समस्या को दूर किया जा चुका है। इस क्षेत्र में आवागमन के लिए रोड आज हर गली में देखते ही बनता है।

डीडी नगर क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग रही है कि डीडी नगर स्थित गोल चौंक चौराहे को एक नये स्वरूप में विकसित किया जाए, जिसे विधायक विकास उपाध्याय ने गंभीरता से लेते हुए यहाँ स्थित चौंक को भव्यता देने वृहद् स्तर में करने हेतु शासन से उन्होंने इसके लिए 40.00 लाख रूपये की स्वीकृति लेकर गोल चौंक को भव्य स्वरूप के साथ निर्मित करने आज वर्ष के पहले दिन भूमि पूजन कर डीडी नगर क्षेत्र के लोगों को नई सौगात दी है। बताया जा रहा है कि इस चौंक के जीर्णोद्धार पूर्ण करने में तीन माह का समय लगेगा और इसके निर्माण के पश्चात् यह क्षेत्र और भी भव्य स्वरूप लेगा। विधायक विकास उपाध्याय के भूमि पूजन के दौरान सैंकड़ों की संख्या में डीडी नगर क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।