सिन्धी समाज का 43वा नेत्रदान हुआ




भीलवाड़ा। सर्व सिन्धी समाज महासभा जिलाध्यक्ष राजकुमार खुशलानी ने बताया कि भीलवाड़ा पटेल नगर निवासी डिंपल सिन्धी के आकस्मिक निधन के उपरांत माताजी देवी सिन्धी, भ्राता किशनचंद सिन्धी, कमल सिन्धी ने परोपकार की भावना रखते हुए डिंपल सिंधी के नेत्रदान का निर्णय लिया एवं नेत्रदान करवाए, इस नेत्रदान में संरक्षक हेमन दास भोजवानी नगर अध्यक्ष परमानंद तनवानी, राजकुमार टहलानी एवं हरीश राजवानी का विशेष सहयोग रहा, नेत्रदान की प्रक्रिया को रामस्नेही आई बैंक के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश भदादा के निर्देशन में रवि कुमार राव एवं यश वशिष्ठ ने संपूर्ण की, सर्व सिन्धी समाज महासभा के माध्यम से सिन्धी समाज भीलवाड़ा का यह 43वा नेत्रदान हुआ।