अभिनेत्री का निधन: इस नामी एक्ट्रेस का निधन.... महज 35 की उम्र में ली आखिरी सांस.... कई साल से ब्रेन ट्यूमर से थीं पीड़ित.... एक्टिंग जगत पर टूटा दुखों का पहाड़.....




तिरुवनंतपुरम। लोकप्रिय मलयाली अभिनेत्री सरन्या शशि का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 35 वर्ष की थीं और कई साल से मस्तिष्क के ट्यूमर से पीड़ित थीं। कई बार उनकी सर्जरी भी हुई थी। फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वह कन्नूर जिले की रहनेवाली थीं और उन्होंने फिल्मों में काम किया था। केरल में एक लोकप्रिय टीवी कलाकार थीं। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी शोक व्यक्त किया है।
कई बार हुई सर्जरी
बता दें कि 35 वर्षीय सरन्या बीते लंबे वक्त से ब्रेन ट्यूमर से लड़ रह थीं, उनकी कई बार सर्जरी भी हो चुकी थी। वहीं ट्यूमर के उपचार के बीच वो इस साल मई में कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो गई थीं। वहीं संक्रमण से ठीक होने के बावजूद उनकी हालत बिगड़ रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरन्या का निधन कोविड की जटिलताओं की वजह से हुआ है।
सीएम ने भी जताया शोक
बता दें कि सरन्या कन्नूर जिले की रहने वाली थीं और उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया था। वह केरल की एक लोकप्रिय टीवी कलाकार थीं। बताया जाता है कि सरन्या जब आर्थिक संकट से जूझ रही थीं तो उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने उनके उपचार के लिए फंड जमा किया था। फैन्स के साथ ही साथ मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अभिनेत्री के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सरन्या ने बीमारी से डटकर मुकाबला किया।