CG- पुलिसकर्मी से सरेराह मारपीट VIDEO: ड्यूटी के लिए निकला था ट्रैफिक कांस्टेबल.... रास्ते में आए 3 बाइक सवारों ने मारे घूंसे.... सरेराह मारपीट कर भागे बदमाश.... देखें VIDEO......

3 miscreants escaped after beating up traffic constable The miscreants made a plan to beat up the constable on the way

CG- पुलिसकर्मी से सरेराह मारपीट VIDEO: ड्यूटी के लिए निकला था ट्रैफिक कांस्टेबल.... रास्ते में आए 3 बाइक सवारों ने मारे घूंसे.... सरेराह मारपीट कर भागे बदमाश.... देखें VIDEO......

...

राजनांदगांव 12 फरवरी 2022। ट्रैफिक कांस्टेबल की बाइक बदमाशों की बाइक से टकरा गई थी। मामूली विवाद के बाद ट्रैफिक कांस्टेबल और एक ही बाइक पर सवार 3 बदमाश आगे बढ़ गए। ट्रैफिक कांस्टेबल से सरेराह मारपीट कर 3 बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने रास्ते में ही कांस्टेबल को पीटने का प्लान बना लिया। ट्रैफिक कांस्टेबल कुछ दूरी सफ़र करने के बाद एक जगह रूक गया। पीछे से बाइक सवार तीनों बदमाश आये ट्रैफिक कांस्टेबल पर लात-घूंसा बरसाने लगे। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ सरेराह मारपीट हो गई। 

राजनांदगांव ट्रैफिक पुलिस में आरक्षक रूपेंद्र शनिवार को ड्यूटी के लिए निकला था। वह घर से निकलकर ड्यूटी के बस स्टैंड जा रहा था। इतने में वह करीब एक से डेढ़ बजे के बीच स्टेशन रोड पर HDFC बैंक के पास रुककर खड़ा हो गया। रूपेंद्र वहां खड़ा होकर मोबाइल चला रहा था। इतने में बाइक सवार होकर 3 लोग वहां पर पहुंचे। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले एक युवक बाइक से उतरता है और ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक को घूंसों से मारता है। इसके बाद वह आगे चला जाता है। इतने में आगे खड़ा उसका साथी भी गाड़ी से उतरकर आता है और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने लगता है। 

फिर दोनों मिलकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करते हैं। मारपीट के बाद तीनों बाइक से भाग निकले। घटना के बाद बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने इस बात की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। तब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

देखें वीडियो