CG में 22 लाख का हीरा पकड़ाया: हीरा तस्कर गिरफ्तार.... तस्कर से 204 नग हीरा बरामद.... तस्कर यहां से निकाले हीरे का खोज रहा था ग्राहक.... और फिर हुआ ये.... अब तक 1316 नग हीरा किया जा चुका जप्त.....

CG में 22 लाख का हीरा पकड़ाया: हीरा तस्कर गिरफ्तार.... तस्कर से 204 नग हीरा बरामद.... तस्कर यहां से निकाले हीरे का खोज रहा था ग्राहक.... और फिर हुआ ये.... अब तक 1316 नग हीरा किया जा चुका जप्त.....

 

गरियाबंद। 204 नग हीरा के साथ आरोपी तस्कर गरियाबंद पुलिस के गिरफ्त में है। नवपदस्थ एसपी पारूल माथुर ने तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है। गरियाबंद पुलिस ने हीरा तस्कर को मैनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर से 204 नग हीरा (कीमत 22 लाख रूपये) बरामद किया गया। आरोपी तस्कर देवभोग क्षेत्र से निकाले हीरे का ग्राहक खोज रहा था। गरियाबंद पुलिस द्वारा हीरा तस्करों के विरूद्ध अभियान छेड़ अब तक 1316 नग हीरा जप्त किया गया है। 

 

नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक थाना मैनपुर में हीरा तस्कर के खिलाफ कार्यवाही की गई है। गरियाबंद एसपी पारूल माथुर को मुखबीर से सूचना मिला कि देवभोग क्षेत्र से एक हीरा तस्कर मोटर सायकल से मैनपुर की ओर हीरा बेचने जा रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी मैनपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर घेराबंदी हेतु झरियाबाहरा की ओर रवाना किये। टीम द्वारा ग्राम बरदुला में किराना दुकान के पास मोटर सायकल क्रमांक ओ.डी. 08 एल 5877 में एक व्यक्ति आकर खड़ा था और संदिग्ध रूप से इधर-उधर देख रहा था।

 

 

 

मैनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम को शंका होने पर उस व्यक्ति को पुछताछ हेतु बुलाये। जिस पर वह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक पुछताछ करने पर वह अपना नाम नीलम दास कश्यप ग्राम बुध्दुपारा थाना देवभोग का रहने वाला बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पेंट दाहिनेे जेब से एक कागज के पुड़िया मे लिपटा हुआ प्लास्टिक डिब्बा में हीरे जैसा कीमती पत्थर रखना पाया गया। 

 

 

गिनती करने पर 204 नग हीरा कीमत लगभग 22 लाख रूपये का होना पाया गया तथा मोटर सायकल सीजी ओ.डी. 08 एल 5877 को अपना होना बताने पर धारा 91 सीआरपीसी के तहत् वैध कागजात प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया कोई भी कागजात नहीं होना बताने पर आरोपी का कृत्य धारा 379 भादवि 4(21) माइनिंग एक्ट का घटित करना पाये जाने पर पर विधिवत् गिरफ्तार कर थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 51/2021 कायम कर विवेचना मे लिया गया है। 

 

गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर ने बताया कि जिले में तस्करों के खिलाफ एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जायेगी। पूर्व में भी माईनिंग एक्ट, वन्यप्राणी अधिनियम, नारकोटिक्स एक्ट, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की गई है, आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक कार्यवाही में भाग लिये टीम को पुरूष्कृत किया जावेगा। गिरफ्तार आरोपी नीलम दास कश्यप पिता देवी दास कश्यप उम्र 47 वर्ष बुध्दुपारा थाना देवभोग का है।