201 वाहिनी कोबरा एवं जिला पुलिस बल को मिली सफलता...विस्फोटक पदार्थ के साथ 02 नक्सली आरोपी गिरफ्तार

201 वाहिनी कोबरा एवं जिला पुलिस बल को मिली सफलता...विस्फोटक पदार्थ के साथ 02 नक्सली आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 28.08.2021 को थाना चिंतलनार क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थ के साथ 02 नक्सली आरोपी गिरफ्तार । थाना चिंतलनार के ग्राम पेद्दाबोड़केल के हैं दोनों आरोपी नक्सली । थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पेद्दाबोड़केल के जंगल से हुई गिरफ्तारी । 201 वाहिनी कोबरा एवं जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाही । . .

 

​​​​सुकमा - जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) , योज्ञान सिंह , उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ ( परिचालन सुकमा रेंज ) के मार्गदर्शन एवं श्री सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा ( छ.ग. ) , श्री सौमित्र रॉय कमाण्डेन्ट 201 वाहिनी कोबरा के निर्देशन में चलाये जा रहे नदिनांकक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 28.08.2021 को थाना चिंतलनार से कोबरा टूआईसी . हेमपुष्य शर्मा के नेतृत्व में डीसी . श्री नितिन बगाड़े , एवं डीसी . अजय कुमार के हमराह 201 वाहिनी कोबरा का बल व जिलाबल की संयुक्त बल एरिया डोमिनेशन / नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम पेद्दाबोड़केल व आसपास एरिया की ओर रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान ग्राम ग्राम पेद्दाबोड़केल के जंगल एरिया में 02 संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लिये हुए दिखे

 

 जो पुलिस पार्टी को देख भागने - छूपने की कोशिश कर रहे थे जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 01. माड़वी पोज्जा पिता माड़वी मासा उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया , 02. बट्टा विनोद पिता बट्टा रमन्नया उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया दोनों साकिनान ग्राम पेद्दाबोडकेल , थाना चिंतलनार जिला सुकमा का निवासी होना तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में माड़वी पोज्जा डीएकेएमएस उपाध्यक्ष व कमेटी मेम्बर एवं बट्टा विनोद मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताये । पकड़े गये आरोपियों की मौके पर तलाशी लेने से माड़वी पोज्जा से 04 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर , 03 मीटर कोर्डेक्स वायर , 10 मीटर इलेक्ट्रिक वायर , 05 नग पेंसिल सेल व नक्सल साहित्य व बट्टा विनोद से 03 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर , 04 मीटर कोर्डेक्स वायर , 15 मीटर इलेक्ट्रिक वायर , 07 नग पेंसिल सेल व नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया ।

 

उक्त व्यक्तियों को अपने पास विस्फोटक सामाग्री रखने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगा गया । जिनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर पकड़े गये दोनों आरोपियों व बरामद सामग्री को थाना लाया गया । उक्त क्त्य पाये जाने से दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना चिंतलनार में अप.क्र . 09/2021 धारा 4 , 5 विस्फोट पदार्थ अधिनियम 1908 प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये दोनों नक्सली आरोपियों को दिनांक 28.08.2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 29.08.2021 को माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया ।