CG- 2 युवकों की डूबने से मौत VIDEO: वाटरफॉल में नहाने के दौरान बड़ा हादसा, दोस्तों के साथ आए थे घूमने, देखें वीडियो.....
2 youths died due to drowning while bathing in waterfall, Came to hang out with friends, Kabirdham, Chhattisgarh




2 youths died due to drowning while bathing in waterfall, Came to hang out with friends
Kabirdham: वाटरफॉल में नहाने गए दो युवक की मौत हो गई। अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए आए थे। इसी दौरान नहाने लगे। इसके बाद पानी के गहराई में चले गए। कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीदहरा जलप्रपात में हादसा हुआ। स्कार्पियो वाहन से पिकनिक मनाने रानीदरहा जलप्रपात में आए थे। जलप्रपात किनारे में खाना खाकर, कुछ साथी जलप्रपात के पानी में नहा रहे थे।
थाना बोडला क्षेत्र के रानीदहरा झरना में आज दिनाक 2/9/2023 को लगभग 4/30 शाम को अजीत कुंभकार पिता बजारू उम्र 25 साल वार्ड 15 कवर्धा निवासी अपने अन्य साथियों के साथ स्कार्पियो वाहन से पिकनिक मनाने रानीदरहा झरना में आए थे। झरना किनारे में खाना खाकर, कुछ साथी झरना के पानी में नहा रहे थे। इसी दौरान 1 राहुल ठाकुर पिता ललित ठाकुर उम्र 25 साल साकिन देवागन पारा कवर्धा 2 शुभम झरिया पिता अशोक झरिया 25 वर्ष साकिन मठपारा कवर्धा जो कि नहाते समय झरने के पानी में डूब गया।
साथियों द्वारा गमछा शर्ट का रस्सा बनकर बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन नही बचा पाए। अन्य साथी जो साथ में थे, दीपक चौहान26 वर्ष, आशीष चौहान 25 वर्ष, उत्कर्ष श्रीवास्तव, हरि साहू 26 वर्ष, उदय भान, इनायत ख़ान 24 वर्ष एवम सरफराज ख़ान सुरक्षित है। घटना लगभग शाम के 5:30 बजे की बात है। कुछ साथी बचाने में लगे थे तो कुछ साथी नीचे बचाने के लिऐ गांव वालो के पास गए थे। डायल 112 को कॉल करके सूचना दिए।
राहुल ठाकुर पिता ललित ठाकुर कवर्धा की डेड बॉडी को रेस्क्यू टीम ने रिकवर कर लिया है। दूसरे की तलाश की जा रही थी। फिर शुभम झरिया कवर्धा की बॉडी को भी रेस्क्यू टीम ने रिकवर कर लिया है। अग्रीम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।