Chhattisgarh Road Accident : दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, खून से लाल हुई सड़क...बाइक सवार 2 लोगों की मौत...

तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, खून से लाल हुई सड़क...बाइक सवार 2 लोगों की मौत...

Chhattisgarh Road Accident : दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, खून से लाल हुई सड़क...बाइक सवार 2 लोगों की मौत...
Chhattisgarh Road Accident : दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, खून से लाल हुई सड़क...बाइक सवार 2 लोगों की मौत...

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे नेशनल हाइवे 130, अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग पर जजगा मोड़ के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे। कंटेनर में फंसकर बाइक करीब दो सौ मीटर तक घसीट गई। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक एनएच 130 में बाइक क्रमांक सीजी 15 सीएक्स 6056 में सवार होकर अंबिकापुर से उदयपुर की ओर जा रहे थे। लखनपुर और उदयपुर के बीच जजगा-मोहनपुर मोड़ पर पीछे से जा रही तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। युवकों को सिर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई थी।

घटना के बाद चालक कंटेनर को लेकर भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर कंटेनर को उदयपुर थाना क्षेत्र में पकड़ लिया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओपी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी एलआर चौहान, एएसआई नेतराम पैकरा की टीम ने शवों को एक वाहन से लखनपुर अस्पताल भेजा।

दोनों मृतक उदयपुर अंतर्गत ग्राम पंडरीडांड के बताए गए हैं। एक मृतक के पास प्रशांत पैकरा के नाम का पहचान पत्र मिला है। पहचान पत्र में उसे स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गांधीनगर अंबिकापुर का कार्यालय सहायक बताया गया है।

संभवतः वह स्कूल से ड्यूटी करने के बाद छुट्टी होने पर शाम को मोटरसाइकिल से अपने घर के लिए निकला था। पहचान पत्र में उल्लेखित नंबर के आधार पर लोगों को सूचना दे दी गई है।