CG- 2 शराबी टीचर सस्पेंड: शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे प्रधान पाठक और शिक्षक, DEO ने किया निलंबित....

2 drunken teachers suspended, Pradhan Pathak and teacher reached school under the influence of alcohol

CG- 2 शराबी टीचर सस्पेंड: शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे प्रधान पाठक और शिक्षक, DEO ने किया निलंबित....
CG- 2 शराबी टीचर सस्पेंड: शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे प्रधान पाठक और शिक्षक, DEO ने किया निलंबित....

2 Drunken Teachers Suspended

सारंगढ़। शराब के नशे में धुत होकर प्रधान पाठक और शिक्षक स्कूल पहुंचे। मद्य पान सेवन कर स्कूल आने संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलाईगढ़ से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर साधराम खटकर प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक सुकुल बाबू भास्कर शासकीय प्राथमिक विद्यालय चारभाठा विकासखंड बिलाईगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

डीईओ एलपी पटेल ने बताया कि निलंबित शिक्षकों के विरुद्ध स्थानीय निवासी एवम शाला प्रबंध समिति के सदस्यों के द्वारा शराब सेवन कर विद्यालय आने के कारण पठन पाठन और शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा था। कलेक्टर जन दर्शन मे ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया गया। जिस पर संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश साहू ने तत्काल जांच कर प्रतिवेदन जमा करने विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ को निर्देशित किया गया था।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ ने विगत 2सितंबर को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने तत्काल प्रभाव से उक्त दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलंबित आदेश मे निलंबन अवधि में दोनो शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलाईगढ़ किया गया है और निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी के इस कार्यवाही से विभाग मे हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने कहा कि सभी शिक्षक्गण मर्यादित, संयमित और अनुशासन मे रहकर समयानुसार विद्यालयिन गतिविधियों को संपादित करें।

शिक्षा विभाग में सुचिता और अनुशासन को बनाए रखने के लिए नवागत डीईओ एलपी पटेल ने कमर कस ली है। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देशन मे जिला मे शिक्षा व्यवस्था को एक नए आयाम देने जमीनी स्तर पर सतत मॉनिटरिंग किया जा रहा है। इसी क्रम मे जनदर्शन में प्राप्त शिकायत के आधार पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीईओ एलपी पटेल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।