2 फेमस एक्टरों का निधन: इन 2 दिग्गज अभिनेताओं ने दुनिया को कहा अलविदा... सदमे में सिनेमा जगत....

2 Actors Passed Away Bad news from cinema world

2 फेमस एक्टरों का निधन: इन 2 दिग्गज अभिनेताओं ने दुनिया को कहा अलविदा... सदमे में सिनेमा जगत....
2 फेमस एक्टरों का निधन: इन 2 दिग्गज अभिनेताओं ने दुनिया को कहा अलविदा... सदमे में सिनेमा जगत....

2 Actors Passed Away

Carl Weathers and Don Murray Death: हॉलीवुड एक्टर डॉन मरे और कार्ल वेदर्स का निधन हो गया है. हॉलीवुड एक्टर कार्ल वेदर्स 76 वर्ष के थे. फिल्म 'रॉकी' में मुक्केबाज अपोलो क्रीड की भूमिका निभाकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कार्ल वेदर्स ने 'स्टार वार्स', 'स्पिनऑफ सीरीज', 'द मांडलोरियन' और 1987 की साइंस फिक्शन हॉरर फिल्म 'प्रीडेटर' में अहम भूमिकाएं निभाई थी. वह साल 1988 में आई फिल्म 'एक्शन जैक्सन' में लीड रोल में नजर आए थे.

वहीं डॉन मरे को 94 वर्ष के थे. उन्होंने हॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. फिल्म 'बस स्टॉप' में मर्लिन मुनरो द्वारा प्रभावित रोडियो काउबॉय की भूमिका निभाने के लिए ऑस्कर का नॉमिनेशन मिला था. अभिनेता ने दो शादियां की थीं. बाद में दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद उन्होंने 1962 में अभिनेत्री बेट्टी जॉनसन के साथ शादी की थी. अभिनेता को फिल्म ए हैटफुल ऑफ रेन (1957), शेक हैंड्स विद द डेविल (1959), वन फुट इन हेल (1960), द हुडलूम प्रीस्ट (1961), और एडवाइज एंड कंसेंट (1962) जैसी अन्य दिलचस्प फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए भी जाना जाता था.