CG VIDEO: एक्टिवा की डिक्की बिना खोले चुरा लेते थे मोबाइल और पर्स.... थाने में पुलिस को दिखाया डेमो.... देख रह गए हैरान.... 2 शातिर चोर गिरफ्तार..... देखें VIDEO कैसे बिना डिक्की खोले करते थे चोरी......

CG VIDEO: एक्टिवा की डिक्की बिना खोले चुरा लेते थे मोबाइल और पर्स.... थाने में पुलिस को दिखाया डेमो.... देख रह गए हैरान.... 2 शातिर चोर गिरफ्तार..... देखें VIDEO कैसे बिना डिक्की खोले करते थे चोरी......

....

रायपुर। रायपुर शहर में घुम-घुम कर एक्टिवा वाहनों की डिक्की से मोबाईल फोन व अन्य सामानों की चोरी करने वाले गुण्डा बदमाश सहित 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर शहर में घुम - घुम कर बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से एक्टिवा वाहनों की डिक्की में रखें मोबाईल फोन एवं अन्य सामानों की चोरी करते थे। आरोपियान एक्टिवा वाहन की डिक्की के लाॅक को बिना तोड़े या खोले चोरी करते थे। आरोपियान एक्टिवा वाहन की सीट के नीचे से हाथ डालकर पलक झपकते ही डिक्की के अंदर रखें सामानों की चोरी कर लेते है। आरोपियान एक्टिवा वाहनों को ही अपना निशाना बनाते थे। आरोपी सुनील कुमार नायक उर्फ गोलू थाना पुरानी बस्ती का गुण्डा बदमाश है। आरोपी सुनील कुमार नायक उर्फ गोलू के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती सहित अन्य थानों में 01 दर्जन से अधिक अपराध है पंजीबद्ध, जिनमें आरोपी कई बार जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपियों के कब्जे से जप्त चोरी की 01 नग मोबाईल फोन में थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 577/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।

आरोपियों से जप्त चोरी की शेष 04 नग मोबाईल फोन में आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में पृथक से धारा 41(1+4)/379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को भी जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षक सोनल ग्वाला थाना प्रभारी तेलीबांधा, सउनि. अतुलेश राॅय, आरक्षक हरजीत सिंह, दानेश्वर वर्मा, कमलेश सिंह राजपूत एवं प्रशांत कंवर थाना तेलीबांधा को प्रशस्ति-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया है।

प्रार्थी शेखर भास्कर ताण्डी ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिविल लाईन रायपुर में रहता। प्रार्थी रोज की भांति दिनांक 17.11.2021 को सुबह अपनी एक्टिवा वाहन में तेलीबांधा गुरूद्वारा पास स्थित जिम में गया था तथा एक्टिवा वाहन की डिक्की मंे अपना पर्स एवं मोबाईल को रख कर जिम के अंदर चला गया था, वापस अपनी खडी एक्टिवा वाहन के पास आया तो देखा कि वाहन का डिक्की खुला था। डिक्की में रखा पर्स, ब्लू-टूथ एवं मोबाईल फोन नहीं था एवं पर्स मंे नगदी रकम, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड एवं आर.सी. कार्ड रखा था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की एक्टिवा वाहन की डिक्की में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमंाक 577/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।   

उक्त घटना में अज्ञात आरोपी द्वारा बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से एक्टिवा वाहन की डिक्की के लाॅक को बिना तोड़े या खोले डिक्की के अंदर रखें मशरूका को चोरी किया गया था। इसी तरीका वारदात के आधार पर चोरी की अन्य घटनाएं घटित होने की भी जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसे पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा सोनल ग्वाला को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। 

टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ करने के साथ ही घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को सूचना प्राप्त हुई कि मरीन ड्राईव तेलीबांधा पास दो व्यक्ति सस्ते दाम में मोबाईल फोन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। 

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सुनील कुमार नायक उर्फ गोलू एवं सत्यम यादव उर्फ सोनू निवासी पुरानी बस्ती रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास अलग - अलग कंपनियों के कुल 05 नग मोबाईल फोन रखा होना पाया गया। मोबाईल फोन रखने के संबंध में बिल या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर दोनों के द्वारा गोल-मोल जवाब देकर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा उक्त मोबाईल फोन को चोरी का होना बताया गया। 

आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे लोग घुम - घुम कर एक्टिवा वाहनों की डिक्की में रखें मोबाईल फोन एवं अन्य सामानों को मौक पाकर चोरी कर लेते है। दोनों आरोपी बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से एक्टिवा वाहन की डिक्की के लाॅक को बिना खोले या तोड़े डिक्की के अंदर रखें मोबाईल फोन एवं अन्य सामानों को सीट के नीचे से हाथ डालकर बड़े आसानी से निकालकर चोरी कर लेते है। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 05 नग मोबाईल फोन एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जप्त किया गया। आरोपियों से जप्त 01 नग मोबाईल फोन में थाना तेलीबांधा में उक्त अपराध क्रमांक 577/21 धारा 379 भादवि. दर्ज है तथा आरोपियों से जप्त चोरी की शेष 04 नग मोबाईल फोन में आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में पृथक से धारा 41(1+4)/379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपी सुनील कुमार नायक उर्फ गोलू थाना पुरानी बस्ती का गुण्डा बदमाश है, जिसके विरूद्ध 01 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है जिनमें आरोपी कई बार जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी सुनील कुमार नायक उर्फ गोलू के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में मारपीट व थाना पुरानी बस्ती में धारा 327 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है जिसमें आरोपी फरार था। उक्त प्रकरणों में भी संबंधित थानों द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। एसपी द्वारा कार्यवाही में सम्मिलित निरीक्षक सोनल ग्वाला थाना प्रभारी तेलीबांधा, सउनि. अतुलेश राॅय, आरक्षक हरजीत सिंह, दानेश्वर वर्मा, कमलेश सिंह राजपूत एवं प्रशांत कंवर थाना तेलीबांधा को प्रशस्ति-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।