17 IAS Empanelled: CG के दो आईएएस केंद्र में ज्वाइंट सेक्रेटरी इंपेनल... भारत सरकार ने जारी किया आदेश... 2005 बैच के 17 IAS अफसरों के नाम शामिल... देखिए लिस्ट....
17 officers of 2005 batch of Indian Administrative Service (IAS) have been empanelled for holding the post of Joint Secretary or equivalent at the Centre रायपुर. 2005 बैच के 17 अफसरों को केंद्र सरकार ने ज्वाइंट सिकरेट्री इम्पैनल किया है. छत्तीसगढ़ के दो आईएएस अफसरों को भारत सरकार में जॉइन्ट सेकेट्ररी के लिए इंपेनल किया है. 2005 बैच के IAS रजत कुमार और मुकेश कुमार केंद्र सरकार में ज्वाइंट सिकरेट्री इम्पैनल हुए हैं. छत्तीसकढ़ के कैडर के ये दोनों अफसर अभी केंद्र में ही सेवा दे रहे हैं.




17 officers of 2005 batch of Indian Administrative Service (IAS) have been empanelled for holding the post of Joint Secretary or equivalent at the Centre
रायपुर. 2005 बैच के 17 अफसरों को केंद्र सरकार ने ज्वाइंट सिकरेट्री इम्पैनल किया है. छत्तीसगढ़ के दो आईएएस अफसरों को भारत सरकार में जॉइन्ट सेकेट्ररी के लिए इंपेनल किया है. 2005 बैच के IAS रजत कुमार और मुकेश कुमार केंद्र सरकार में ज्वाइंट सिकरेट्री इम्पैनल हुए हैं. छत्तीसकढ़ के कैडर के ये दोनों अफसर अभी केंद्र में ही सेवा दे रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के दो आईएएस के अलावे मध्यप्रदेश के तीन, महाराष्ट्र के 1, राजस्थान के 2, बिहार के 2 आईएएस को केंद्र ने ज्वाइंट सिकरेट्री इम्पैनल किया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2005 बैच के 17 अधिकारियों को केंद्र में संयुक्त सचिव या समकक्ष का पद संभालने के लिए पैनल में शामिल किया गया है.