पिकअप पलटने से 16 छात्रों को आयी चौत. 3को किया दोरनापाल रिफर




सुकमा -शितकालिन छुट्टी शुरु होते हि स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चे छुट्टी बिताने के लिए घर जाने लगते है आज सुबहा दोरनापाल मे संचालित कन्या आश्रम चिंतलनार और कन्या आश्रम कांकेरलंका की बच्चे मालवाहक पिकअप वाहन मे बैठ कर लगभग 35 से 40 बच्चे दोरनापाल से अपने घर के लिए निकले और तेमलवाड़ा सी आर पी एफ कैंप के सामने वाहान पलट गयी ।
कन्या अश्रम चिन्तलनार व कान्केरलन्का कि अधीक्षिका द्वारा आज बच्चों के घर जाने के लिए उचित व्यवस्था की गयी होती तो इतनी बड़ी दुर्घटना नही हुई होती लेकिन जिम्मेदार अपने जिम्मेदारी अच्छे से नही निभा रहे है । बच्चों के घर जाने के लिये गाड़ी की व्यवस्था नही की गयी जिसके बाद बच्चे मालवाहक वाहान से घर जाने लगे। जो दोरनापाल से निकल कर तेमलवाड़ा पहुंची और करीब 10:40 बजे तैमलवाड़ा सी आर पी एफ 74 बटालियन वा 241 बस्तरिया बटालियन के कैंप के समाने अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के वक़्त मालवाहक वाहन पर 35 से 40 बच्चे सवार थे। इस घटना मे कुल 16 बच्चे घायल हो गए। जिसमे से तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
*घायलों के नाम इस प्रकार हैँ*
हेमला हिड़मे,हेमला जयन्ती, मड़कम उर्मिला, ताती प्रिया, ताती लैनिका,मडकम जोगी,
मडकम शांति,कुंजाम सुनीता,कलमु पोज्जे,कलमु भीमे, सोढ़ी दुले,मडकम पार्वती, नुप्पो पायके, मडकम सुजाता
*241 बस्तरिया बटालियन और सी आर पी एफ 74 ने घायलो की मौक़े पर पहुंच कर की मदद*
इस घटना की जानकारी जैसे हि तेमलवाड़ा सी आर पी एफ कैंप मे मौजूद अधिकारियों को मिली तो तत्काल घटना स्थल पहुंच कर सी आर पी एफ 74 बटालियन और बस्तारिया बटालियन241 द्वारा घायलो को वाहान से बाहर सुरक्षित निकालने के लिए जवानो ने जी तोड़ मेहनत की। इस दौरान तेमलवाड़ा मे तैनात बस्तरिया बटालियन 241 वीं वाहिनी कि असिस्टेंट कमांडेड शांति तिरकी ने घायल बालिकाओं को बचाने के लिए काफी मशक्क्त की सभी घायलो को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकल कर मरहम पट्टी की और चिन्तगूफा से एम्बुलेंस मंगवा कर चिन्तगूफा स्थित स्वास्थ्य केंद्र मे उपचार के लिए भेजा है जिसमे एम्बुलेस चालक दिलीप नायक ने सभी घायलो सौ समय रहते पहुंचाया। जिसके बाद चिंतागुफा थाना प्रभारी अशोक यादव, प्रदीप राजपूत,राजेश सोरी ,सन्नी कुर्रे चिन्तगूफा थाना स्टाफ द्वारा बच्चों की प्राथमिक उपचार के बाद चितगुफा मे करवाया गया। घायलो मे तीन की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिंतागुफा स्वास्थ्य प्रभारी ने सभी बच्चों को अच्छे उपाचार के लिए दोरनापाल रिफर कर दिया।
*धिमी रफतार ने बड़े हादसे को होने से टाला*
वाहन की रफतार धिमी थी इस वजह से आज स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया है।