राणावत क्लासेस के 16 अभ्यर्थी आरएएस प्री परीक्षा में सफल

राणावत क्लासेस के 16 अभ्यर्थी आरएएस प्री परीक्षा में सफल

भीलवाड़ा। शहर के नागौरी गार्डन क्षेत्र में फतेह टॉवर में स्थित राणावत क्लासेस फॉर सिविल सर्विसेज भीलवाड़ा के 16 अभ्यर्थियों ने आरएएस प्री परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इनमें से अधिकांश अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षा के साथ ही उत्तीर्ण कर ली। गौरतलब है कि राणावत क्लासेस में प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी हेतु राज्य के विभिन्न क्षेत्रों हेतु छात्र 12वीं के बाद प्रवेश लेकर निरंतर अध्ययन करते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं। सफल अभ्यर्थियों में रिंशु नागौरी, सुरभी जैन, कविता सोमानी, कृष्णा राठौड़, भावना नागवानी, परमिन्दर कौर, कमलेश सोनी, गौरव नागवानी, देवेन्द्र सिंह शक्तावत, अमन सोलंकी के नाम प्रमुख है, जिन्होंने यह सफलता पहले प्रयास में हासिल की है।