11 मौतें BIG NEWS : दर्दनाक हादसा... गहरी खाई में गिरी बस...कई घायल... राहत-बचाव कार्य जारी....
जम्मू कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. यहां पुंछ के सवजियान इलाके में मिनी बस का हादसा हो गया. सेना द्वारा बचाव अभियान जारी है. दुर्घटना में अभी तक 11 लोगों की मौत की सूचना है. घायलों को मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 11 deaths BIG NEWS : Traumatic accident... the bus fell into a deep gorge... many injured.




11 deaths BIG NEWS : Traumatic accident... the bus fell into a deep gorge... many injured.
जम्मू 14 सितंबर 202 2। जम्मू कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. यहां पुंछ के सवजियान इलाके में मिनी बस का हादसा हो गया. सेना द्वारा बचाव अभियान जारी है. दुर्घटना में अभी तक 11 लोगों की मौत की सूचना है. घायलों को मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई है। साथ ही कई अन्य लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। इस हादसे के बारे में अधिक जानकारी आना अभी बाकी है। पुलिस के मुताबिक, मोड़ पर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और यह खाई में समा गई। राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने हादसे पर दुख जताया और मरने वालों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। वहीं, कांग्रेस ने घाटी के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रहे हादसों को लेकर जांच और मृतकों के परिजन को मुआवजा दिए जाने की मांग की।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को एक कार के सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी। अफसर ने बताया था कि छीरा निवासी अजय कुमार और जगोटे निवासी रंजीत सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि ये लोग कार से थाथरी से छीरा इलाके की ओर जा रहे थे तभी नंदना गांव के निकट यह हादसा हुआ।