CG- 104 छात्र सस्पेंड BREAKING: होटल में फेयरवेल पार्टी मनाना पड़ा महंगा... स्कूल को बिना बताए की Farewell Party... प्राचार्य ने 11वीं-12वीं के छात्रों को किया निलंबित... आदेश जारी....

बलौदाबाजार-भाटापारा. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्राचार्य ने बड़ी संख्या में छात्रों को निलंबित कर दिया है. छात्र फेयरवेल पार्टी करने के लिए होटल गए थे, जिससे प्रिंसिपल नाराज हो गए. कई छात्रों को नोटिस जारी किया गया है. 104 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है.

CG- 104 छात्र सस्पेंड BREAKING: होटल में फेयरवेल पार्टी मनाना पड़ा महंगा... स्कूल को बिना बताए की Farewell Party... प्राचार्य ने 11वीं-12वीं के छात्रों को किया निलंबित... आदेश जारी....
CG- 104 छात्र सस्पेंड BREAKING: होटल में फेयरवेल पार्टी मनाना पड़ा महंगा... स्कूल को बिना बताए की Farewell Party... प्राचार्य ने 11वीं-12वीं के छात्रों को किया निलंबित... आदेश जारी....

Chhattisgarh News, 104 Students Suspended, Celebrating Farewell Party in Hotel without Informing School

 

बलौदाबाजार-भाटापारा. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्राचार्य ने बड़ी संख्या में छात्रों को निलंबित कर दिया है. छात्र फेयरवेल पार्टी करने के लिए होटल गए थे, जिससे प्रिंसिपल नाराज हो गए. कई छात्रों को नोटिस जारी किया गया है. 104 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है. 

 

11वीं व 12वीं के छात्रों ने बिना किसी को सूचना दिए ही होटल में विदाई समारोह रखा था. इसकी शिकायत जब स्कूल के प्राचार्य केशव देवांगन को हुई तो उन्होंने 104 छात्रों को स्कूल से सस्पेंड कर दिया है. छात्रों का सस्पेंशन 14 जनवरी तक रहेगा. प्राचार्य केशव देवांगन ने बच्चों के निलंबन का आदेश जारी किया है. 

 

कार्रवाई छात्रों के द्वारा बिना स्कूल को सूचित करे ही होटल में फेयरवेल पार्टी करने की मिली शिकायत के बाद की गई. फेयरवेल पार्टी मनाना स्कूली बच्चों को महंगा पड़ गया. भाटापारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ने छात्रों पर बड़ा एक्शन लेते हुए 104 छात्रों को 14 जनवरी तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.