यातायात नियमों के प्रति किसान व आम जनों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दि गयी जानकारी।

यातायात नियमों के प्रति किसान व आम जनों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दि गयी जानकारी।

 

 

कबीरधाम, पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारी को यातायात व्यवस्था सुद्दृण बनाने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिसअनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश यूईके के मार्गदर्शन थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के कुशल निर्देशन में चौकी प्रभारी पोड़ी सहायक उपनरीक्षक मानसिंह और यातायात प्रभारी इजरायल खान के संयुक्त टीम के द्वारा रम्हेपुर सुगर फैक्ट्री में किसानों और आमजनों को प्रोजेक्टर फिल्म के द्वारा यातायात नियम ट्रैक्टर में चारो तरफ लाल कपड़ा लगाने रात्रि में अपर-डिपर का प्रयोग करना वाहन चलाते समय शराब सेवन नहीं करने,नाबालिक को वाहन नहीं चलाने देने, वाहन को तेज गति में नहीं चलाने की समझायिस दि गई और वाहन चालकों ग्रामीणों को लाल कपड़ा वितरण किया गया।