पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी ने किया पुसेरा पंचायत में भूमि पूजन।




पंडरिया(बाँधा) :- छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी ने पंडरिया विधानसभा अंतर्गत जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत पुसेरा में पिछडा वर्ग विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत 3लाख की सीसी रोड निर्माण कार्य की भूमिपूजन करने पहुँचे । जहाँ पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन के पश्चात विधिवत विकास कार्य का भूमिपूजन कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन हितैषी कार्यो का जानकारी दिया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी के साथ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य दिनेश कोसरिया रहे. कार्यक्रम के अध्यक्षता के रूप में विष्णु साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राधेलाल भास्कर (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडरिया) विष्णु चंद्राकर ,पालेशवर चंद्राकर (जोन अध्यक्ष),ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल , जवाहर साहू (वरिष्ठ कांग्रेसी), दीनबंधु चंद्राकर (जनपद सदस्य),मन्नू चंद्राकर 6(छाया जिला पंचायत सदस्य),विदेश चंद्राकर (अध्यक्ष सेवा सहकारी पौनी), विष्णु चंद्राकर (वरिष्ठ कांग्रेसी),जवाहर साहू ,गौतम शर्मा (जिला प्रवक्ता),दिनेश चंद्राकर(पूर्व सरपंच) सुनीता खरे (पूर्व सरपंच)महेंद्र कुमार(सरपंच), गनेशिया बाई(उपसरपंच), शिव गुप्ता जी(वरिष्ठ नेता),बूथ प्रभारी लुकेश्वर चंद्राकर रहे ।
पंचायत एवं ग्राम प्रतिनिधि के रूप मे थानुराम चंद्राकर ,रामलाल चंद्राकर ,दिनेश चंद्राकर , सुरेंद्र चंद्राकर , शंकर चंद्राकर ,नंदराम साहू ,भागवत साहू ,राजेश चौहान ,जेठु मिरी ,एवं पंचायत सचिव मंगता राम भास्कर रहे ।