BREAKING: CG में पकड़ाया 2 करोड़ 10 लाख का गांजा.... सबसे बड़ी कार्रवाई.... आंध्र प्रदेश से खरीदकर नारियल के बोरियों के बीच हरियाणा ले जा रहे थे 1050 किलो गांजा.... दिल्ली और अलीगढ़ के तस्कर गिरफ्तार.....

02 crore 10 lakh ganja seized Delhi and Aligarh smugglers arrested 1050 kg ganja

BREAKING: CG में पकड़ाया 2 करोड़ 10 लाख का गांजा.... सबसे बड़ी कार्रवाई.... आंध्र प्रदेश से खरीदकर नारियल के बोरियों के बीच हरियाणा ले जा रहे थे 1050 किलो गांजा.... दिल्ली और अलीगढ़ के तस्कर गिरफ्तार.....

...

कोंडागांव। कोंडागांव पुलिस ने अंतरार्ज्यीय गांजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही करके 02 करोड़ 10 लाख रूपये का गांजा बरामद किया है। 02 आरोपियों के संयुक्त कब्जे से टाटा कपनी की मेटाडोर वाहन में 1050 किलो (कुल कीमत 2,10,00000/-रू) जप्त किया गया है। दो करोड दस लाख रुपए का अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने वाले 02 आरोपियों पर कार्यवाही की गई है। उ०प्र०, दिल्ली राज्य के अंतर्राज्यीय 02 गांजा तस्करों से टाटा कंपनी की मेटाडोर वाहन में 1050 कि०ग्रा० ( कुल किमत 210.00000/-रू) दो करोड दस लाख रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया।

टाटा कंपनी की मेटाडोर वाहन में अवैध रूप से गांजा छुपाकर जगदलपुर की ओर से कोण्डागांव के रास्ते से रायपुर की ओर ले जा रहे थे। इस सूचना पर मर्दापाल तिराहा चेक पोस्ट कोण्डागांव में नाकाबंदी कर जगदलपुर तरफ से आ रही एक सफेद रंग की टाटा कंपनी की मेटाडोर वाहन को रोककर के चेक किया गया। मेटाडोर में बैठे दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर ड्रायविंग सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रवि हसन पिता मेहदी हसन उम्र 31 वर्ष सा० बदरपुर थाना बदरपुर राज्य दिल्ली एवं दूसरे व्यक्ति के द्वारा अपना नाम राकेश कुमार पिता सत्यवीर सिंह उम्र 22 वर्ष सा० ग्राम रजावाल थाना गोंडा जिला अलीगढ़ उ०प्र० का होना बताया गया।

सफेद रंग के टाटा कंपनी का मेटाडोर वाहन के पीछे तरफ के डाला का हिस्सा पीले के तिरपाल से पुरी तरह से ढका हुआ था। तिरपाल को हटाकर चेक करने पर डाला में नारियल के बीच में सफेद रंग के प्लास्टिक के 38 बोरियों में 206 पैकेट मे लाल भूरे रंग के सेलो टेप से चिपका हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा का कुला मात्रा 1050 किलोग्राम किमती 02,10,00000/-रू (दो करोड दस लाख रूपये) को जप्त किया गया एवं आरोपियों के कब्जे से 01 नग वीवो कम्पनी का स्मार्ट फोन मोबाईल व 02 कीपेड मोबाईल, 01 एटीएम कार्ड एवं वाहन कमांक HR 38Z0280 के दस्तावेज एवं कुल नगदी रकम 1500/- रूपये को जप्त किया गया। 

आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आन्ध्र प्रदेश के चिंतरू के जंगलों से गाजा लेकर के उत्तराखण्ड की ओर जाना बताया गया। आरोपीगण रवि हसन पिता मेहदी हसन उम्र 31 वर्ष सा० बदरपुर थाना बदरपुर राज्य दिल्ली एवं राकेश कुमार पिता सत्यवीर सिंह उम्र 22 वर्ष सा० ग्राम रजावाल थाना गोंडा जिला अलीगढ़ उ0प्र0 के विरूद्ध 20 (ii) (ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 28.02.2022 को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।