CG शराब दुकान के सामने अनोखा प्रदर्शन VIDEO: द से दारू… क से काजू... श से शराब... च से चखना... प से पानी पाउच.... शराब दुकान के विरोध में स्कूली बच्चों ने खोली अनोखी पाठशाला....




धमतरी। शराब दुकान को बंद कराने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा अनोखा प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों ने शराब दुकान के सामने पाठशाला लगाकर द से दारू और च से चखना की पढ़ाई की और राज्य सरकार से तत्काल शराब दुकान को बंद करने की मांग की। पाठशाला छात्र-छात्राओं ने खुद ही शराब की दुकान हटाने के विरोध में लगाई। ताकि आने वाला कल उज्जवल हो सके। दुकान बंद कराने के विरोध में छात्रों ने ब्लैकबोर्ड पर शराब दुकान बंद करो.. लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
ब्लैकबोर्ड पर लकड़ी रखकर पढ़ाते एक छात्र और पास में बैठे अन्य बच्चों और पालकों की यह तस्वीर किसी स्कूल के कैंपस की नहीं है, बल्कि सोरिद शराब की दुकान से महज 100 मीटर दूर सड़क पर लगाई पाठशाला की है। वार्ड स्थित शराब दुकान को हटाकर 27 अगस्त को सोरिद वार्ड में शिफ्ट किया गया। जिस जगह शराब दुकान खोली गई है, वहां चारों ओर खेत हैं। 500 मीटर दूर प्राथमिक स्कूल, हाई स्कूल, शीतला मंदिर, मुक्तिधाम और बागतराई पहुंच मार्ग है। दुकान के बगल में मणिकंचण केंद्र है।
सोरिद, जोधापुर व डाकबंगला वार्ड की सीमा है। बच्चों ने क से च तक वर्णमाला लिखकर शराब के संदर्भ में उनसे बनने वाले शब्द बताए। छात्र-छात्राओं और पालकों ने इस पाठशाला में द से दारू, प से पानी पाउच और च से चखना पढ़ा। बता दें कि सोरिद के शराब दुकान को हटाने के लिए पिछले 25 दिन से प्रदर्शन चल रहा है। यह पहला ऐसा मौका है जब पाठशाला के बच्चों ने मिलकर इस मधुशाला को बंद करने के लिए आवाज उठाई है।
देखें वीडियो