CG- पुलिसकर्मी से मारपीट: नशे में धुत्त युवकों ने तोड़ा ट्रैफिक सिग्नल.... ट्रैफिक जवान के साथ की मारपीट.... फिर जो हुआ.... पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार.......

CG- पुलिसकर्मी से मारपीट: नशे में धुत्त युवकों ने तोड़ा ट्रैफिक सिग्नल.... ट्रैफिक जवान के साथ की मारपीट.... फिर जो हुआ.... पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार.......

...

रायपुर। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर यातायात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। नशे में धुत्त युवकों ने ट्राफिक सिग्नल तोड़ा। ट्राफिक जवान के साथ मारपीट की। थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत शारदा चौक में यातायात के पुलिसकर्मी जयदेव मिश्रा की पाईंट ड्यिूटी लगी थीं। इसी दौरान चारपहिया वाहन टाटा नैक्सोन में सवार 02 व्यक्ति शारदा चौक में लगे यातायात सिग्नल का उल्लंघन करते हुए सिग्नल बंद होने पर भी जबरन अपने वाहन को चौक से पार कर रहे थे। 

जिस पर ड्यिूटी में तैनात उक्त पुलिसकर्मी द्वारा वाहन को रूकवाने पर वाहन का चालक बड़ी मुश्किल से वाहन को रोका तथा वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिसकर्मी को हमारे वाहन को क्यों रूकवाये कहकर गाली गलौच करते हुए मारपीट कर शासकीय कार्यो के निर्वहन में बाधा डालते हुये कत्र्तव्य के निर्वहन से भयोपरत किये। जिस पर वाहन में सवार अविनाश सिंह एवं राजा कुमार को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 14/22 धारा 186, 332, 353, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अग्र्रिम कार्यवाही किया गया। 

अलग से 185 एमवी एक्ट पर भी कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी अविनाश सिंह पिता धर्मराज सिंह उम्र 27 साल निवासी जवाहर नगर भिलाई जिला दुर्ग और राजा कुमार पिता वीरेन्द्र महतो उम्र 25 साल निवासी जवाहर नगर भिलाई जिला दुर्ग है।