CG 3 मौतें: आसमान से आई आफत.... आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत.... परिवार में छाया मातम.... खेत में काम कर रहे थे सभी.... 2 घायल.....




बलरामपुर 26 सितम्बर 2021। छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की प्रबल सम्भावना है। इसी बीच बलरामपुर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर खेत में काम कर रहे तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं।
तीन लोगों की मौत की खबर सुनकर परिवार में सन्नाटा पसर गया है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक घटना बलरामपुर जिले के दुप्पी गांव का है। दुप्पी गांव में खेत में काम कर रहे तीन लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
बिजली गिरने पर क्या करें ?
अलग-थलग पड़े पेड़ों के नीचे आश्रय न लें। तालाबों, झीलों और बाहरी पानी वाले क्षेत्र (जैसे धान की रोपाई) से तुरंत बाहर निकले और दूर रहें। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिकगड़गड़ाहट सुनने के बाद घर के अंदर जाएं या सुरक्षित पक्के आश्रयों की तलाश करे। अंतिम गड़गड़ाहट की आवाज सुनने के बाद 30 मिनट तक घर के अंदर रहें।
अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं है, तो तुरंत उकड़ बैठ जाएँ। यात्रा के दौरान गरज के साथ हो रही हो तो कार या बस या ट्रेन के अंदर रहें। बिजली/इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग न करें। बिजली की लाइनों से दूर रहें। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिकबिजली गिरने के प्रभाव इस प्रकार है। घास फूस की झोपड़ियों सकते हैं। और एस्बेस्टस की छत वाले घरों और कारों को नुकसान छत के टॉप उड़ अधूरे बंधे धातु की चादरें उड़ सकती है।
पेड़ की शाखाओं के टूटने से बिजली और संचार लाइनों को नुकसान खड़ी फसलों को नुकसान। बिजली जमीन पर गिरती है। संबद्ध वर्षा के कारण अचानक बाढ़ आती है। बता दें ये सभी बिजली गिरने के प्रभाव है।