चिंतलनार थाना क्षेत्र में मल्लेबागू नाला के पास आईईडी विस्फोट घटना में शामिल 01 स्थायी वांरटी नक्सली गिरफ्तार

चिंतलनार थाना क्षेत्र में मल्लेबागू नाला के पास आईईडी विस्फोट घटना में शामिल 01 स्थायी वांरटी नक्सली गिरफ्तार

 दिनांक 11.06.2018 को चिंतलनार थाना क्षेत्र में मल्लेबागू नाला के पास आईईडी विस्फोट घटना में शामिल 01 स्थायी वांरटी नक्सली गिरफ्तार । ग्राम सुरपनगुड़ा का निवासी है आरोपी नक्सली । थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुलमपाड के पास जंगल से हुई गिरफ्तारी । जिला पुलिस बल एवं 201 वाहिनी कोबरा की संयुक्त कार्यवाही । माड़वी भीमा जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर के मार्गदर्शन एवं श्री के.एल. ध्रुव पुलिस अधीक्षक सुकमा के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 25.05.2021 को कोबरा 201 के कमाण्डेन्ट सौमित्र राव के दिशानिर्देशन में थाना चिंतलनार से कोबरा एसी . विपिन सिंग व एसी . अमित सिंग हमराह 201 वाहिनी कोबरा एवं उनि . विनय निराला , थाना प्रभारी चिंतलनार के हमराह जिला पुलिस बल एरिया डोमिनेशन / नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम पुलमपाड़ , की ओर रवाना हुये थे कि अभियान से वापसी के दौरान ग्राम पुलमपाड़ के जंगल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया , जो पुलिस पार्टी को देखकर लूकने , छुपने व भागने का प्रयास कर रहा था , जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसे साथ लेकर थाना चिंतलनार लाया गया । थाना में बारीकी से गहन पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति अपना नाम माड़वी भीमा पिता धुरवा उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन ग्राम सुरपनगुड़ा , थाना चिंतलनार , जिला सुकमा का होना तथा नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया । जो थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11.06.2018 को मल्लेबागू नाला के पास आईईडी विस्फोट की घटना में अपने अन्य नक्सली साथियों के साथ शामिल था । घटना पर थाना चिंतलनार में अपराध क्रमांक 06/18 धारा 120 ( बी ) भादवि . , 3,4 वि.प. अधि . पंजीबद्ध है । उक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय सुकमा द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था । उक्त नक्सली आरोपी को आज दिनांक 26.05.2021 को माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला किया गया । --00- दिनांक 11.06.2018 को चिंतलनार थाना क्षेत्र में मल्लेबागू नाला के पास आईईडी विस्फोट घटना में शामिल 01 स्थायी वांरटी नक्सली गिरफ्तार । ग्राम सुरपनगुड़ा का निवासी है आरोपी नक्सली । थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुलमपाड के पास जंगल से हुई गिरफ्तारी । जिला पुलिस बल एवं 201 वाहिनी कोबरा की संयुक्त कार्यवाही । माड़वी भीमा जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर के मार्गदर्शन एवं श्री के.एल. ध्रुव पुलिस अधीक्षक सुकमा के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 25.05.2021 को कोबरा 201 के कमाण्डेन्ट सौमित्र राव के दिशानिर्देशन में थाना चिंतलनार से कोबरा एसी . विपिन सिंग व एसी . अमित सिंग हमराह 201 वाहिनी कोबरा एवं उनि . विनय निराला , थाना प्रभारी चिंतलनार के हमराह जिला पुलिस बल एरिया डोमिनेशन / नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम पुलमपाड़ , की ओर रवाना हुये थे कि अभियान से वापसी के दौरान ग्राम पुलमपाड़ के जंगल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया , जो पुलिस पार्टी को देखकर लूकने , छुपने व भागने का प्रयास कर रहा था , जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसे साथ लेकर थाना चिंतलनार लाया गया । थाना में बारीकी से गहन पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति अपना नाम माड़वी भीमा पिता धुरवा उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन ग्राम सुरपनगुड़ा , थाना चिंतलनार , जिला सुकमा का होना तथा नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया । जो थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11.06.2018 को मल्लेबागू नाला के पास आईईडी विस्फोट की घटना में अपने अन्य नक्सली साथियों के साथ शामिल था । घटना पर थाना चिंतलनार में अपराध क्रमांक 06/18 धारा 120 ( बी ) भादवि . , 3,4 वि.प. अधि . पंजीबद्ध है । उक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय सुकमा द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था । उक्त नक्सली आरोपी को आज दिनांक 26.05.2021 को माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला किया गया । --00-