DA Hike: 38% महंगाई भत्‍ता होने के बाद आपकी सैलरी में कितना होगा इजाफा, यहां जानें पूरा कैलकुलेशन….

DA Hike: How much will your salary increase after 38?arness allowance, केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्‍लॉईज के महंगाई भत्‍ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इससे केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभेगियों को लाभ मिलने जा रहा है।

DA Hike: 38% महंगाई भत्‍ता होने के बाद आपकी सैलरी में कितना होगा इजाफा, यहां जानें पूरा कैलकुलेशन….
DA Hike: 38% महंगाई भत्‍ता होने के बाद आपकी सैलरी में कितना होगा इजाफा, यहां जानें पूरा कैलकुलेशन….

DA Hike: How much will your salary increase after 38% dearness allowance

7th Pay Commission Dearness Allowance Hike: केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्‍लॉईज के महंगाई भत्‍ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इससे केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभेगियों को लाभ मिलने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्‍ते को 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है। (7th Pay Commission Dearness Allowance Hike)

 

बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों को मिली बढ़े Dearness Allowance की सौगात 

महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (DR) में औद्योगिक कामगारों की खुदरा महंगाई (CPI-IW) के आधार पर संशोधन किया जाता है। पिछले कुछ महीनों से इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए महंगाई दर बढ़ी हुई है। जून 2022 में यह 6।16 प्रतिशत के स्‍तर पर थी जो मई 2022 के 6.97 प्रतिशत की तुलना में कम थी लेकिन जून 2021 के 5.57 प्रतिशत की तुलना में अधिक रही थी। ऑल इंडिया सीपीआई-आईडब्‍ल्‍यू जून में 0।2 अंक बढ़कर 129.2 अंक के स्‍तर पर पहुंच गया। (7th Pay Commission Dearness Allowance Hike)

 

महंगाई भत्‍ता बढ़ने के बाद वेतन में कितना होगा इजाफा? 

बेसिक सैलरी 20,000 है तो : अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं या पेंशनभोगी हैं और आपका बेसिक 20,000 रुपये है तो अब तक आपको Dearness Allowance या Dearness Allowance के तौर पर 34 प्रतिशत मिल रहा है जो राशि 6,800 रुपये की है। महंगाई भत्‍ता बढ़कर 38 प्रतिशत होने के बाद आपको 7,600 रुपये मिलेंगे। मतलब प्रति माह आपको 800 रुपये का फायदा होगा। 

बेसिक सैलरी या पेंशन 30,000 रुपये है तो : अगर आपका वेतन या आपकी पेंशन का बेसिक 30,000 रुपये है तो 34 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता के हिसाब से आपको 10,200 रुपये मिलते थे लेकिन अब आपको 38 प्रतिशत के हिसाब से 11,400 रुपये मिलेंगे। इस प्रकार आपके वेतन में 1,200 रुपये का इजाफा होगा। 

बेसिक सैलरी या पेंशन 60,000 रुपये है तो : अगर आपका मौजूदा वेतन या पेंशन 60,000 रुपये है तो अभी तक आपको 34 प्रतिशत के हिसाब से 20,400 रुपये मिल रहे होंगे। महंगाई भत्‍ता 38 प्रतिशत होने के बाद यह राशि बढ़कर 22,800 रुपये हो जाएगी। मतलब आपको प्रति महीने 2,400 रुपये का फायदा होगा।