*बस्तर जिला उपाध्यक्ष स्व. रघुवंश श्रीवास्तव के शव यात्रा में शामिल हुए भाजपा नेतागण*




*कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता*
जगदलपुर। भाजपा जिला बस्तर के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष स्व.रघुवंश श्रीवास्तव के शव यात्रा डिमरापाल से मुक्तिधाम के लिए बुधवार को शामिल होने सीमित मात्रा में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए,कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान ने रखते हुए उनकी अंत्येष्ठि की गई।शव यात्रा ने 15 कार्यकर्ता शामिल थे।अंत्येष्ठि के बाद मुक्तिधाम में ही बस्तर जिला उपाध्यक्ष स्व रघुवंश श्रीवास्तव एवं लोहंडीगुड़ा मंडल महिला मोर्चा की महामंत्री आशा तंडु के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।जिसने 04 उनके परिवार से जिसमे देवेन्द्र श्रीवास्तव,सुरेश दलाई,पप्पू एवम राजू शामिल थे।भाजपा कार्यकर्ताओं में बस्तर जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह,जिला कोषाध्यक्ष रजनीश पाणिग्रही,जनपद उपाध्यक्ष सुब्रोतो विश्वास,नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, महामंत्री संग्राम सिंह राणा,राजेश शर्मा,राधेश्याम पद्रे,रोशन झा,सूरज नाग,गणेश नागवंशी,दयाराम बघेल मुक्तिधान में उपस्थित थे।