बार-बार एक ही गलती से खराब हो रहा है आपका रिश्ता तो कुछ इस तरह बदलें अपनी आदत और करे अपने जीवन को खुशहाल।




NBL,. 26/02/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. कई बार हम रिश्ते में एक ही गलती को बार-बार दोहराते हैं, जिससे हमें सिर्फ और सिर्फ दुख ही मिलता है। ऐसे में आप इन टिप्स को अपनाकर अपनी इस आदत को सुधार सकते है, पढ़े विस्तार से..।
कहते हैं कि इंसान गलतियों का पुतला होता है। हम सभी अपने जीवन में गलतियां करते हैं, लेकिन हर गलती हमें कुछ ना कुछ सिखाती हैं। इसलिए तो कहा जाता है कि इंसान को गलतियां करनी चाहिए, क्योंकि हर गलती उसे एक बेहतर इंसान बनाती है। लेकिन अगर आप एक ही गलती को बार-बार दोहराएं तब। इसका अर्थ है कि आपने अपनी गलती से कुछ नहीं सीखा। यह समस्या तब और भी विकट हो जाती है, जब आप किसी के साथ रिलेशन में होते हुए बार-बार वहीं गलती करती रहें।
कई बार गलतियों को दोहराने से ना सिर्फ रिश्ते में कड़वाहट आती है, बल्कि वह टूट भी जाता है। उसके बाद जब आप एक नए रिश्ते में जुड़ती हैं और फिर से वही गलती दोहराने लगे तो। मसलन, अगर आप हर छोटी-छोटी बात पर शक करती हैं। पार्टनर के लाख समझाने पर भी आप बार-बार उन पर शक करने की गलती करती हैं तो यकीनन वह एक दिन आपसे दूर हो जाएंगे।
उसके बाद जब आप एक नए रिश्ते में बंधेंगी और फिर से शक करने की गलती करेंगी, तब क्या होगा। ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि आप एक रिलेशन में रहते हुए बार-बार एक ही गलती को दोहराने से बचें। ऐसा करना मुश्किल नहीं है। इसके लिए बस आपको कुछ आसान टिप्स अपनाने होंगे।
करें विचार. . . एक ही गलती को बार-बार दोहराने से बचने का सबसे पहला और जरूरी स्टेप है कि आप सबसे पहले इस पर शांति से विचार करें। अगर आपको रिलेशन में एक ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह आपके रिपिटेटिव बिहेवियर के कारण हो सकता है। ऐसे में आपको थोड़ा सतर्क होना चाहिए। आप उन कारणों पर विचार करें, जिसके कारण समस्या उत्पन्न हो रही है।
जब आप क्लीयर माइंड से इस बारे में सोचेंगी तो आपको अपनी बार-बार दोहराई जाने वाली गलतियां भी अवश्य नजर आएंगी। वैसे भी किसी भी समस्या के हल से पहले जरूरी होता है उसे पहचानना। अगर आप समस्या पहचान गई तो हल को भी आसानी से खोजा जा सकता है।
खुद से करें सवाल... जब आपको यह पता चल जाता है कि आपके एक ही गलती को बार-बार दोहराने के कारण रिलेशनशिप में प्रॉब्लम्स पैदा हो रही हैं, तो अब वक्त है कि आप खुद से कुछ सवाल करें और स्वयं को इसके जवाब उतने ही ईमानदारी के साथ दें।
मसलन, आप स्वयं से पूछें कि आप इस पैटर्न को क्यों जारी रखती हैं? क्या यह आपको हर्ट होने से से बचा रहा है या फिर यह आपके रिश्ते को कैसे नुकसान पहुंचा रहा है? जब आपको यह समझ आएगा कि आपकी आदतें आपके रिलेशन को नेगेटिव तरीके से प्रभावित कर रहा है तो ऐसे में आप अपनी आदत को बदलने के लिए अधिक प्रेरित होंगी।
लें जवाबदेही...
जब हम किसी रिश्ते में एक जैसी गलतियाँ करते हैं, तो ज्यादातर बार हम इसे तब तक नोटिस नहीं करती हैं। अगर हमारा ध्यान इस पर जाता भी है तो भी हम उसे मानने के लिए तैयार नहीं होते।
इसलिए अगर आप एक जैसी गलतियां करने से खुद को रोकना चाहती हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप इसके प्रति जवाबदेही लें। आप खुद से सॉरी बोल सकती हैं और उसी से सीख सकती हैं। इससे पहले बहुत देर हो जाए और आप बाद में अपने खुशहाल प्यार भरे रिश्ते को खराब कर दें।
टोकें खुद को... रिपिटेटिव बिहेवियर को एकदम से बदल पाना यकीनन बेहद मुश्किल होता है। लेकिन धीरे-धीरे अभ्यास से इसे बदला जा सकता है। चूंकि अब आपको अपनी उस गलती व रिपिटेटिव व्यवहार के बारे में पता है, इसलिए जब आप उस आदत को दोबारा दोहराएं तो खुद को जरूर टोकें।
जब आप बार-बार ऐसा करती हैं तो यकीनन अपनी उस गलती से पीछा छुड़ाने में सक्षम हो जाती है। इसमें थोड़ा समय लग सकता है, इसलिए थोड़ा धैर्य अवश्य बरतें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख व न्युज पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी नयाभारत लाइव न्युज आपके साथ।