Yearly Recharge Plan: मात्र इतने रूपये में सालभर का रिचार्ज! सालभर के रिचार्ज का झंझट ख़त्म, इस कंपनी के रिचार्ज ने मचाया तहलका....
Yearly Recharge Plan: Recharge for a year in just this much rupees! The hassle of recharge for a year is over, the recharge of this company created panic.... Yearly Recharge Plan: मात्र इतने रूपये में सालभर का रिचार्ज! सालभर के रिचार्ज का झंझट ख़त्म, इस कंपनी के रिचार्ज ने मचाया तहलका....




BSNL 365 Days Plan :
नया भारत डेस्क : कई लोगों को बार-बार मोबाइल रीचार्ज कराने में परेशानी होती है। अगर आप हर महीने या हर दूसरे-तीसरे महीने रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। लॉन्ग टर्म तक सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो BSNL के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स शामिल हैं. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन अपने यूजर्स को देती है, जिससे वे अपने कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं. ऐसे ही कुछ प्लान्स की डिटेल्स हम लेकर आए हैं. इनमें डेटा, कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स. (BSNL 365 Days Plan)
BSNL के पोर्टफोलियो में कई खास प्लान्स हैं. कंपनी अपनी सर्विस को बेहतर करने और खुद को रेस में बनाए रखने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के बढ़ते दबदबे के बीच BSNL अफोर्डेबल प्लान्स के जरिए जगह बनाने में लगी हुई है. जहां दूसरी कंपनियों ने 5G सर्विस इंट्रोड्यूस कर दी है, BSNL अभी भी 3G पर अटकी है.
हालांकि, कंपनी कई सस्ते प्लान्स ऑफर कर रही है, जो बेहद खास हैं. अगर आप एक लॉन्ग टर्म प्लान चाहते हैं, तो BSNL के पास सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स के ऑप्शन मिलेंगे. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्लान्स की डिटेल्स. (BSNL 365 Days Plan)
1515 रुपये का रिचार्ज प्लान
कंपनी 365 दिनों का रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. इस प्लान में यूजर्स को डेली डेटा मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं. बीएसएनएल का ये रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है. FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 40Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा. (BSNL 365 Days Plan)
1999 रुपये का प्लान
BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान को यूजर्स सभी सर्किल में एक्सेस हासिल कर सकते हैं. रिचार्ज प्लान में कंज्यूमर्स को 100 SMS प्रति दिन मिलेंगे. इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी. BSNL का ये प्लान 600GB के डेटा के साथ आता है.
FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 40Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा. प्लान में कंज्यूमर्स को 30 दिनों का PRBT, Eros Now का एक्सेस और लोकधुन कंटेंट का 30 दिनों का एक्सेस मिलेगा. (BSNL 365 Days Plan)
दूसरे ऑप्शन भी हैं मौजूद
इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में दो अन्य लॉन्ग टर्म प्लान्स भी हैं. इसमें एक प्लान 2399 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 395 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. BSNL प्लान डेली 2GB डेटा के साथ आता है. साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिलेंगे. इसके अलावा 2999 रुपये का भी एक प्लान मिलता है, जिसमें कंज्यूमर्स को डेली 3GB डेटा मिलता है. (BSNL 365 Days Plan)